नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है।
सातवें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसका कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा। आजादी के बाद से ये 8वां वेतन आयोग है। इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने की उम्मीद है।