Thursday , 4 July 2024
Breaking News

हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी गिरफ्तार, 16 दिन तक 65 टोल नाकों की रिकॉर्डिंग देखकर 9 हजार किलोमीटर पीछा कर पकड़ा 

कोतवाली थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, फायरिंग, मारपीट व आर्म्स एक्ट जैसे 18 मामले दर्ज है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त एवं पिस्टल से हत्या का प्रयास करने सहित तीन मामलों में फरार 25 हजार के कुख्यात इनामी हिस्ट्रीशीटर सद्दाम उर्फ बिहारी पुत्र माहिर अली निवासी दोबड़ा हाल रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर को पुलिस की विशेष टीम ने इंदौर से धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

 

 

लगातार 16 दिन तक 65 टोल नाकों की रिकॉर्डिंग देखकर 9 हजार किलोमीटर पीछा कर किया गिरफ्तार:- आरोपी सद्दाम बिहारी एवं विजय मीना के मध्य वर्चस्व को लेकर पूर्व में गैंगवार एवं फायरिंग की घटनाएं हुई थी। इसलिए आरोपी के फरारी के दौरान घटना करने की संभावना के मध्यनजर इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष एक्शन प्लान बनाकर कार्य किया गया एवं संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई। जिसके तहत आरोपी के छिपने की ठिकानों, अपराधी को शरण देने वाले को चिन्हित किया गया। पुलिस द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों और दबाव के कारण आरोपी सद्दाम बिहारी दुबई और सऊदी अरब भाग गया। सोशल मीडिया के माध्यम से तथा अन्य स्रोत से पता चला की आरोपी विदेश गया हुआ है। पुलिस द्वारा निरंतर प्रयासों से जैसे ही इसके विदेश से वापस आने का पता चला तो पुलिस ने सभी संभावित छिपने के स्थानों पर इसके बारे में जानकारी एकत्रित करना शुरू किया गया। आरोपी सद्दाम बिहारी के मनाली हिमाचल प्रदेश में होने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम को हिमाचल प्रदेश भेजा गया।

 

आरोपी को पुलिस टीम द्वारा पीछा करने आभास होने पर मनाली छोड़कर दिल्ली, गुड़गांव, कोच्चि और मुंबई चला गया। लेकिन पुलिस टीम द्वारा लगातार इसका पीछा किया गया। आरोपी के पितमपुरा, इंदौर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर अपराधी की गाड़ी को इंदौर और आसपास के क्षेत्र में तलाश किया गया। गाड़ी मिलने पर टीम द्वारा लगातार एक सप्ताह तक कमरा किराया लेकर निगरानी की गई। आरोपी सद्दाम बिहारी जैसे ही गाड़ी में बैठने के लिए आया, पुलिस की टीम ने घेरा डालकर दबोचने में सफलता हासिल की हैं। गाड़ी के ऊपर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। आरोपी वर्चुअल वाट्सअप नंबर का उपयोग करता था। पुलिस की टीम ने लगातार 16 दिन तक आरोपी का विदेश से आने के बाद पीछा किया गया।

 

History sheeter Saddam Bihari arrested in sawai madhopur

 

आपराधिक रिकॉर्ड:- सद्दाम बिहारी के खिलाफ 18 मामले हत्या का प्रयास, फायरिंग, आगजनी, अपहरण, गंभीर मारपीट, अवैध फायर वेपन्स बेचना, खरीदने के विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस मुख्यालय के चिन्हित हार्डकोर आरोपी है।

 

अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त होकर करता है तस्करी:- गिरफ्तार बदमाश सद्दाम बिहारी अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है बाहर से हथियार खरीद कर लाकर सवाई माधोपुर के आसपास क्षेत्र में बेचता था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने करीब दो दर्जन व्यक्तियों को करीब 36 अवैध पिस्टल व देशी कट्टा बेचना स्वीकार किया है। जिन व्यक्तियों को हथियार बेचे है उनको चिन्हित किया जा चुका है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

पुलिस टीम:- इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में अजीत मोंगा सहायक उपनिरीक्षक (साइबर सेल), लक्ष्मण सिंह हैड कांस्टेबल, विजय सिंह कांस्टेबल, बुद्धिप्रकाश कांस्टेबल, केदार प्रसाद कांस्टेबल, राजकुमार कांस्टेबल (साइबर सेल) आदि मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version