Friday , 5 July 2024
Breaking News

होम वोटिंग से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, लोकतंत्र होगा मजबूत

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि उक्त श्रेणियों के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलने से न सिर्फ मतदान प्रतिशत बढ़ेग बल्कि इन श्रेणियों के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होने से लोकतंत्र भी मजबूत होगा।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के दूसरे दिन बुधवार को खण्डार विधानसभा की रवांजना चौड़ में 80 वर्षीय जतन कंवर, ग्राम पंचायत ईसरदा निवासी 99 वर्षीय घीसी देवी, बगावदा निवासी 80 वर्षीय लचमा देवी, 93 वर्षीय परमेश्वर, बामनवास विधानसभा के गांव थड़ी निवासी 84 वर्षीय कल्याण, पीपल्दा निवासी 87 वर्षीय शान्ति देवी, 101 वर्षीय ग्यारसी देवी, 81 वर्षीय कल्याणी, 81 वर्षीय कल्याण, 81 वर्षीय कजोड़, भेडोली निवासी 97 वर्षीय घीसी तथा गंगापुर सिटी विधानसभा के गांव सेवा निवासी 93 वर्षीय रामसहाय एवं सवाई माधोपुर विधानसभा के गांव श्यामोली निवासी 105 वर्षीय धन्नी ने उनके घर पर ही होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया।

 

Home voting will increase voting percentage and strengthen democracy

 

उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं में 14 नवंबर, 2023 से इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर-घर पहुंच कर सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version