Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

आईएएस हिमांशु मंगल का किया स्वागत एवं सम्मान

हाल ही में मंगलवार 23 मई, 2023 को यूपीएससी के द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट में गंगापुर सिटी निवासी हिमांशु मंगल पुत्र बाल मुकुन्द मंगल का अंतिम रूप से आईएएस के रूप में चयन होने के बाद इस खुशी को बांटने के लिए वह श्री निवास मिल स्थित अपने विद्यालय विवेकानन्द संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच पहुंचे। हिमांशु ने ऑल इंडिया रैंक 288 प्राप्त की है। विवेकानन्द संस्कार स्कूल के निदेशक अजय सिन्हा ने अपने स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ हिमांशु मंगल का जमकर स्वागत किया।
हिमांशु को माला पहनाकर सम्मान किया और मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। सिन्हा ने बताया कि हिमांशु ने अपनी नर्सरी कक्षा से लेकर दसवीं तक की पूरी पढ़ाई विवेकानन्द संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ही की है। इतना ही नहीं बल्कि हिमांशु के भाई और बहिन भी इसी विद्यालय से पढ़कर गए हैं। अपने परिवार, समाज, शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिमांशु प्रारम्भिक कक्षा से ही मेहनती और अपने कार्य के प्रति समर्पित रहा है। वहीं हिमांशु ने भी सभी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया।
IAS Himanshu Mangal welcomed and honored
हिमांशु ने कहा कि किसी भी कार्य को करें तो उसमें पूरा मन लगा दे, फिर चाहे से वो कार्य कितना भी कठिन क्यों न हो, लेकिन आपकी लगन और मेहनत से वह कार्य आसान हो जाता है और आपको सफलता दिलाता है। उन्होंने कहा कि यदि कभी असफलता भी मिले तो घबराना नहीं है, बल्कि और ताकत के साथ फिर से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। हिमांशु ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए वहीं उन्होंने अपनी पुरानी कक्षाओं का अवलोकन भी किया। विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। कई विद्यार्थी जो आईएएस बनने का सपना रखते हैं, उस सच करने के लिए उन्होंने हिमांशु मंगल से विचार विमर्श किया।
 विवेकानन्द संस्कार स्कूल के अब तक चार विद्यार्थी आईएएस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुलदीप चौधरी, अंकुश मंगल और गजेन्द्र मीना आईएएस के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं और इस सूची में अब हिमांशु मंगल भी जुड़ चुके हैं। इस मौके पर बेअन्त सिंह चौधरी, बबलू चौधरी, मनजीत सिंह नरूका, लेखराज पाल, दीपक पाराशर, सपन सेन गुप्ता, देवेश माथुर, मोहम्मद आरिफ, यूनुस खान, लक्ष्मण गुर्जर, सतीश खटाना, संदीप सोनी सहित अन्य कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version