Thursday , 4 July 2024
Breaking News

कचीदा माता के निर्माण से छेड़छाड़ किया तो होगा बड़ा आंदोलन – भवानी सिंह मीना

रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन 5 कुंडेरा वन रेंज में स्थित कचीदा माता मंदिर पर वन विभाग द्वारा अतिक्रमण बताकर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं, जिस पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए नाराजगी जाहिर की है और इस संबंध में एसीएफ वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही को रोकने की मांग की है। पार्षद नीरज मीना ने बताया कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा के नेतृत्व में आज शनिवार को इस संबंध में वन रेंज के आसपास स्थित 25 गांवों की एक संयुक्त बैठक उलियाना गांव में आयोजित हुई, जिसमें वन विभाग द्वारा कचीदा माता मंदिर के क्षेत्र को अतिक्रमण बताकर कार्यवाही किए जाने को गलत बताया गया।

 

इस दौरान भवानी सिंह मीना ने कहा कि पूर्वजों की परंपरा के आधार पर रणथंभौर वन क्षेत्र के कचीदा क्षेत्र में स्थापित कचीदा माता मंदिर लगभग 25 गांवों के लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां पर सैकड़ों भक्त रोजाना माता के दर्शनों के लिए आते हैं। शुक्रवार को कार्यालय उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक प्रथम रणथंभौर बाघ परियोजना द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी कुंडेरा को कचीदा माता स्थान को अतिक्रमण मानते हुए हटाने के आदेश जारी किए हैं। कचीदा माता मंदिर पर लगाए गए टीनशेड यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छाया के हिसाब से लगाए गए हैं, जिन्हें विभाग गलत बता रहा है।

 

If the construction of Kachida Mata is tampered with, there will be a big movement - Bhawani Singh Meena

 

भवानी सिंह ने कहा कि यह आदेश पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है क्योंकि वर्षों से 25 गांवों के इस परंपरागत आस्था केन्द्र पर कभी भी अतिक्रमण नहीं बताया गया। विभाग द्वारा ऐसा बेतुका आदेश निकालकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। यदि वन विभाग ने अतिक्रमण के नाम पर यहां कोई भी कार्यवाही की तो विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा ने कहा कि वन विभाग की यह कार्यवाही लोगों की आस्था पर चोट है।

 

धार्मिक स्थल को अतिक्रमण मानने के विरोध में सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र शर्मा शेरपुर, चेतराम मीना शेरपुर, घनश्याम मीना उलियाना, जेपी मीना रांवल, हेमू पंडित कुंडेरा , राजेश गुर्जर उलियाना, बाबूलाल मीना सरपंच कुंडेरा, घमंडी मीना सरपंच ओलवाड़ा, आकाश शर्मा, महावीर चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version