Friday , 5 July 2024
Breaking News

प्रभारी सचिव ने विद्यालयों एवं जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, 3 अध्यापक निलंबित

अन्य कार्यालयों का भी किया औचक निरिक्षण, कई को मिली चार्जशीट, नोटिस 

जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने आज सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जीनापुर के राजकीय कार्यालयों, स्कूलों एवं सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्थाएं मिलने पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया तथा कई को चार्जशीट एवं नोटिस थमाए गए।
प्रभारी सचिव डॉ. शर्मा ने सोमवार को जयपुर से आते समय जीनापुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं किसान सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। सुबह साढे दस बजे दोनों केन्द्र के ताले लटके मिले।

 

 

इसके लिए जीनापुर के ग्राम विकास अधिकारी एवं विकास अधिकारी सवाई माधोपुर रामावतार मीना को पर्यवेक्षणीय दायित्व में लापरवाही पर चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी सचिव राबाउमावि मानटाउन पहुंचे, यहां विद्यालय के कार्मिकों को धूप सेकते हुए पाया। प्रयोगशाला निरीक्षण के दौरान उपकरणों पर धूल जमा मिली। उपकरण लंबे अरसे से प्रयोग में नहीं लिए गए थे।

 

 

 

प्रयोगशाला का प्रयोग नहीं किए जाने पर दो लेब असिस्टेंट कमलेश एवं विनोद को 17 सीसीए की चार्जशीट एवं लक्षिता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी विद्यालय के विशाल चौधरी एवं सीमा मीना व्याख्याता को प्रयोगशाला काम में नहीं लेने पर एवं प्रधानाचार्या रेणु भास्कर को पर्यवेक्षण दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर नोटिस देने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

 

 

 

इसके बाद प्रभारी सचिव डॉ. शर्मा सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। यहां निरीक्षण करने पर वाटरकूलर एवं शौचालय में गंदगी देख नाराजगी जताई। चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा योजना के अंतर्गत कई दवाईयां उपलब्ध नहीं होने पर पीएमओ को खरीखोटी सुनाई।

 

 

In-charge secretary inspected schools and district hospital, 3 teachers suspended

 

 

उन्होंने चिकित्सालय समय पर चिकित्सकों द्वारा अपने घर पर मरीज देखने की प्रेक्टिस को गंभीरता से लिया तथा पीएमओ को चिकित्सकों की बैठक आयोजित कर ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होने सामान्य चिकित्सालय के भवन की रंगाई, पुताई एवं मरम्मत करवाने के लिए आरएमआरएस से करवाने के निर्देश दिए। उन्होने सामान्य चिकित्सालय में निशुल्क जांच की व्यवस्था सुबह आठ बजे से रात्रि 8 बजे तक करवाने के निर्देश दिए।

 

 

 

वहीं ओपीडी की व्यवस्था शाम के समय भी करवाने के संबंध में प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी सचिव लगभग पौने एक बजे राबाउप्रावि आवासन मंडल पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान 4 में से 3 शिक्षक गैर हाजिर थे। विद्यालय में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं मिला, जबकि उपस्थिति रजिस्टर में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्शाई गई थी। जब प्रभारी सचिव ने इस बारे में उपस्थित शिक्षक से पूछा तो उन्होंने परीक्षा होने का बहाना बनाया।

 

 

 

प्रभारी सचिव ने परीक्षा की समय सारणी की जांच तो परीक्षा समय दोपहर 1.30 बजे तक था, जबकि पौने एक बजे ही एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने शिक्षिका सुनीता मीना, शिक्षक रामकिशन मीना और ममता जैन को निलंबित कर इनको खण्डार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिये।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version