Saturday , 6 July 2024
Breaking News

प्रशासन गांव के संग अभियान में कलेक्टर ने शिवाड़ कैम्प में 22 पट्टे किये वितरित 

प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत आज बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में सवाई माधोपुर के फलौदी, चौथ का बरवाड़ा के शिवाड़, मलारना डूंगर के मकसूदनपुरा, वजीरपुर के मेडी, बामनवास के भांवरा एवं खण्डार के बालेर में तथा शहरी क्षेत्र में गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 3 एवं 4 तथा बामनवास में वार्ड नम्बर 12 व 13 के लिये कैम्प लगे जिसमें हजारों लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ, पट्टे वितरित किये गये, भूमि आवंटन किया व विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर ऑनलाइन आवेदन करवाये गये।

 

 

इसी प्रकार फलौदी शिविर में 105 पट्टों का वितरण जिला परिषद के सीईओ द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शिवाड कैम्प का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 22 पट्टे, 42 मनरेगा जॉब कार्ड, 8 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये। 5 सामाजिक सुरक्षा पेंशन मौके पर स्वीकृत करवाई और पालनहार में 2 परिवारों को सहायता स्वीकृत करवाई। बिजली कनेक्शन की 8 पत्रावलियों में डिमांड नोटिस जमा करवाने पर बिजली कनेक्शन किए गए। ग्रामीणों की शिकायत पर 2 खराब पडे हैंडपम्पों की मौके पर मरम्मत करवाई।

 

In the Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan, the collector distributed 22 pattas to Shivad Camp

 

उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी 22 विभागों की स्टाल का निरीक्षण कर वहां उपस्थित ग्रामीणों से फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के शिविर प्रभारी से फीडबैक लिया कि किस-किस योजना में कितने नये आवेदन आये, इनमें से कितने ऑनलाइन कर दिये गये हैं, पहले आवेदन कर चुके कितने लोगों ने अब तक योजना लाभ शुरू नहीं होने की शिकायत की है।

 

 

 

इनमें से कितने प्रकरणों का निस्तारण किया, शेष में कितने समय में निस्तारण कर देंगे। कलेक्टर ने 30 साल से अधिक आयु के सभी ग्रामीणों से शिविर में बीपी और शुगर की जांच करवाने की अपील की। कलेक्टर ने लोगों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने की भी अपील की।

 

 

 

कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित किसानों को समझाया कि रबी में डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट एवं एनपीके खाद का प्रयोग करने की सलाह दी। सीएम सेल्फी प्वाइंट पर बडी संख्या में लाभार्थियों और अन्य लोगों ने सेल्फी ली तथा सुजस, जन घोषणा पत्र, फ्लैगशिप योजनाओं के पैम्फलेट प्राप्त किये। शिविर में एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version