राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के लिए कृषि आयुक्तालय जयपुर की ओर से आगामी वर्ष 2023-24 में कृषि शिक्षा में अध्ययनरत विद्यालय छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तीन गुना वृद्वि करने से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामराज मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में मिशन संख्या 12 के अन्तर्गत राजस्थान युवा कौशल एवं क्षमता संवर्धन मिशन के तहत कृषि विषय का अध्ययन करने वाली कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को 5 हजार रूपये के स्थान पर 15 हजार रूपए स्नातक एवं स्नातकोत्तर कृषि में 12 हजार रूपए के स्थान पर 25 हजार एवं कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्रों को 15 हजार के स्थान पर 40 हजार रूपए प्रति वर्ष की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
राजस्थान का निवासी होना जरूरी:- कृषि अधिकारी एवं योजना प्रभारी राजाराम शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि कृषि विषय का अध्ययन करने वाली केवल राजस्थान की ऐसी छात्राएं जो राजकीय या राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालयों महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को देय होगी। गत वर्ष अनुत्तीर्ण छात्राओं को पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। सत्र के मध्य में पढ़ाई छोड़ने वाली एवं श्रेणी सुधार वाली बालिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान देय नहीं होगा।
आवेदन करना होगा:- प्रोत्साहन राशि ई-मित्र के माध्यम से या छात्रा की एसएसओ आई.डी. के माध्यम राज किसान साथी पोर्टल पर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक आवेदन करना होगा। 30 सितम्बर के पश्चात ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कृषि विभाग में प्राप्त आवेदनों के पंजीकरण के पश्चात संबंधित संस्था प्रधान द्वारा आवेदनों की जांच कर ई-सर्टिफिकेट जारी करने उपरान्त ही प्रात्साहन राशि देय होगी। जिन विद्यालयों में यदि हाल में कृषि विषय की मान्यता मिली है तो राजकिसान पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। आगामी वर्ष में ऑनलाइन आवेदन के लिए गत वर्ष की अंकतालिका, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं वर्तमान में अध्ययनरत कक्षा व वर्ष का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदन या विद्यालय पंजीकरण से संबंधित समस्या होने पर कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, सवाई माधोपुर में योजना प्रभारी राजाराम शर्मा एवं मंजूर अहमद वरिष्ठ सहायक से सम्पर्क किया जा सकता है।