Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

आजादी का पर्व 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज मंगलवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सवाई माधोपुर जिले के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न परेड टुकडियों का निरीक्षण किया गया। जिनमें सम्पूर्ण परेड कमाण्डर आर.आई. ओमप्रकाश जाटव के नेतृत्व में 7 परेड टुकड़ियों आर.ए.सी., राजस्थान पुलिस पुरूष, होमगाड्स, एन.सी.सी. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, गाइड्स शहर एवं मानटाउन की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई।

 

 

इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सम्बोधन में जिले की प्रगति एवं उपलब्धियों से जिले की जनता को अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह नरूका ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोण किया गया।

 

 

Independence Day 2023 celebrated with enthusiasm in sawai madhopur

 

जिले की 65 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान:-

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवधर्न अगरवाला एवं जिला प्रमुख सुदामा मीना ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 65 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान निजी व सरकारी विद्यालयों के करीब 1 हजार 800 छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक शिक्षक कमलेश गुर्जर के नेतृत्व में व्यायाम प्रदर्शन, विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 

झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र:-

इस अवसर पर 13 विभागों की अलग-अलग झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें प्रथम स्थान पर कृषि/उद्यान विभाग की झांकी रहीं। वहीं द्वितीय स्थान पर जिला परिषद एवं तृतीय स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा जिला प्रशासन बनाम अन्य के बीच फुटबॉल मैत्री मैच का उद्घाटन भी किया गया। जिसमें अन्य ने जिला प्रशासन की टीम को 2-0 से पराजित किया।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर यशार्थ शेखर, उप वन संरक्षण श्रवण कुमार रेड्डी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, डीएफओ संदीप कुमार, तहसीलदार मिथलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version