“बौंली में भी आयोजित हुई बालसभा”
बौंली उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गया। अध्यापक ओम प्रकाश मीना ने बताया कि शैक्षिक उन्नयन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नामांकन वृद्धि के लिए बस स्टैंड के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन में आयोजित बाल सभा की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की छात्रा कोमल सैन ने की। प्रधानाध्यापक दामोदर प्रसाद गुप्ता ने ड्राप आउट व अनामांकित बच्चों की सूची का पाठन करते हुए विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों, विभागीय योजनाओं, विद्यालय की उपलब्धियां व शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधि के बारे में बताया। इस अवसर पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा कर स्वागत करते हुए गत बाल सभा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, वृक्ष मित्र व स्वचछता अभियान कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। बच्चों को राजीव गांधी कॅरियर गाइडेंस पोर्टल के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया बालसभा में छात्र -छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन व कविता पाठ किया गया। बाल सभा में डाक्टर पिंकी मीना, डाक्टर जीतेन्द्र मीना
पर्यवेक्षक विनोद कुमार मल्होत्रा एस एम सी अध्यक्ष महेन्द्र बैरवा, पूर्व सरपंच इन्द्रजीत मीना, वार्ड पंच दयाराम मीना, राधाकिशन यादव, रामकल्याण प्रजापत, भरत लाल योगी, चौथमल सिहंल, ममता शर्मा, बेबी नाज व प्रेरणा जैन व आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित अभिभावक उपस्थित थे। बच्चों के लिए यह बाल सभाएं स्वास्थ्य के हिसाब से काफी उपयोगी साबित हुई।
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्राओं व छात्रों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। टीमों द्वारा बच्चों सहित शिक्षकों व स्कूल स्टाफ को नेशनल डीवाॅर्मिंग डे, खसरा रूबेला टीकाकरण, एनीमिया कंट्रोल कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हैण्डवाशिंग टेक्नीक आदि के बारे बताया गया। बालसभाओं में ब्लाॅक सीएमओ, चिकित्सा प्रभारियों, ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर, आशा सुपरवाइजर्स, एलएचवी, एएनएम आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए भाग लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामडी के छात्रों को बाल सभा में संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ बीपीएम मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों, अध्यापकों व छात्रों का सक्रिय सहयोग रहा जिस वजह से बच्चों तक कई लाभकारी जानकारियां पहुंच पाई। बाल सभा में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नेशनल डीवाॅर्मिंग डे, एनीमिया कंट्रोल कार्यक्रम, हैण्डवाशिंग आदि की जानकारी दी गई।