Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

बालिकाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं उनके विधिक अधिकारों की दी जानकारी

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज गुरुवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं उनके विधिक अधिकारों के संबंध में जागरूकता पैदा करने हेतु महिला अधिकारिता विभाग परिसर सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को बताया कि भारतीय महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी समस्याएं उच्च स्तर के प्रजनन से जुड़ी हुई समस्याएं है। पोषण स्तर एक ऐसा तथ्य है, जिससे गर्भधारण का नतीजा बहुत अधिक प्रभावित हो सकता है। इससे समय पूर्व जन्म हो सकता है और बच्चों का वजन भी कम हो सकता है। कुपोषण के चलते ऐसी माताओं के स्वास्थ्य संबंधी जोखिम की संभावनायें भी बढ़ जाती है। महिलाओं में व्याप्त कुपोषण के नकारात्मक प्रभाव उस समय और बढ़ जाते है, जब बहुत अधिक काम करना पड़ता हो, बच्चों को जन्म देना और उनका पालन करने का दायित्व हो।

Information given to the girl child about health, cleanliness and their legal rights

ऐसी स्थिति में बीमारी तथा समुचित स्वास्थ्य सेवा न मिलने पर मौत की भी संभावना बढ़ जाती है। भारतीय महिलाओं के खराब स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि लड़कों एवं पुरूषों की तुलना में लड़कियों एवं महिलाओं के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है। साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं का सशक्तिकरण एवं स्वायतता तथा उनके राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य के स्तर में सुधार लाना अपने आप में महत्वपूर्ण लक्ष्य है। इसके बाद श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने महिला अधिकारिता परिसर सवाई माधोपुर में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाकर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को बताया कि वृक्षारोपण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक है। जीवों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को यह जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते है। इनकी पत्तियों , छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते है। वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को वृक्षो से होने वाले लाभ से अवगत कराना होगा और पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर ऋचा चतुर्वेदी सहायक निदेशक महिला अधिकारिता सवाई माधोपुर, श्रद्धा गौतम सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित
थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version