Saturday , 6 July 2024
Breaking News

ऋण माफी योजना के लाभान्वितों की सूचियां चस्पा करने के निर्देश

जिला कलेक्टर एवं प्रषासक सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड डाॅ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के विकास कार्य योजना की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर कक्ष में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के अतिरिक्त बैंक को अन्य मदों में ऋण वितरण कर अपनी आमदनी में वृद्धि करने तथा वर्षभर विकास कार्य योजना के मदों की सत्त समीक्षा कर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित के जिला कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऋण माफी योजना 2018 के अन्तर्गत जिन पात्र कृषक सदस्यों को ऋण माफी का लाभ मिला है। उनकी सूचियां समिति मुख्यालय पर चस्पा करवायी जाने के निर्देश दिए ताकि संबंधित समिति के किसानों को योजना अन्तर्गत माफी की जानकारी मिल सकें।

Instructions publishing lists beneficiaries debt waiver scheme
जिला कलेक्टर को बैठक में सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक के.एम. मीना ने अवगत कराया कि ऋण माफी योजना 2018 में अनियमितता पाये जाने पर भाड़ौती, कोयला, गुर्जर बड़ौदा एवं उद्गांव समिति के व्यवस्थापकों को निलम्बित किया जा चुका है तथा कोयला एवं भाड़ौती के प्रकरणों में न्यायालय में इस्तगासा भी दायर करवा दिया गया है तथा कोयला, गुर्जर बड़ौदा, उदगांव व भाड़ौती, खेडली, सुकार, रानीला समितियों की धारा 55 की जांच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले की 54 समितियों के व्यवस्थापकों के विरूद्ध सेवा नियमों के अन्तर्गत जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जांच समिति द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार करौली जिले की 61 समितियों के व्यवस्थापकों के विरूद्ध सेवा नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जांच समिति द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत् प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सवाई माधोपुर एवं करौली जिले के समस्त समिति व्यवस्थापकों को पाबन्द किया गया कि वे अपनी समिति के ऋण माफी योजना 2018 की सूचियां समिति मुख्यालय पर आवश्यक रूप से चस्पा कर मोबाईल पर फोटो सुरक्षित रखें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version