Thursday , 4 July 2024
Breaking News

बेटियों के साथ मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

जिले में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आशिष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी, सुधीन्द्र शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सैयद बलिग अहमद प्रिसींपल, सुनील जैमिनी वाईस प्रिसींपल, दिनेश मीना, आशिष महावर, सुरेन्द्र बैरवा, रेखा गोयल नर्सिग ट्यूटरर्स, कृष्ण कुमार गोस्वामी डब्ल्यूएचओं सहित एएनएम प्रशिक्षार्णी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आशिष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने पावर प्रजेन्टेशन के तहत ऑडियो, विडियो व क्लीप के माध्यम से कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या को रोकने में विभाग की सहायता करते हुए सूचनाऐं देने की अपील की। उन्होने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अंत में सभी को लिंग चयन नही करने एवं ऐसा करने वालों की सूचना देने इत्यादि शपथ दिलवाई गई।
इसी प्रकार स्थानीय आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में संस्था निदेशक रविन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य की अध्यक्षता में विश्व बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी निधी जैन ने बताया कि हमारा देश आरंभ से ही शक्ति का उपासक रहा है। श्क्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने धर्म की रक्षा हेतु शास्त्र एवं शस्त्र को धारण किया उसी प्रकार आज भी बालिकाओं के समक्ष आत्म चरित्र-रक्षा एक चुनौती है। साथ ही प्रभारी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता की जानकारी दी जिसका विषय बालिकाओं का जन्म, पालन-पोषण और शिक्षा में समानता-असमानता, वंश वृद्धि था।

International Girl's Day celebrated daughters
इसी प्रकार जिले के बौंली उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता मे अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार बालिकाओं को अभिव्यक्ति और नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान ओम प्रकाश मीना ने बताया कि इस दिन विद्यालय में प्रार्थना से लेकर स्कूल की छुट्टी होने तक कक्षा आठ की प्रतिभावान बालिका मीनाक्षी प्रजापत ने संस्था प्रधान की भूमिका अदा करते हुए संस्था प्रधान की सभी गतिविधियों को अंजाम दिया। साथ कक्षा तीन से आठ तक की बालिका रूपा सैन, रीना योगी, मोमिता विस्वास अंकिता योगी सहित अन्य बालिकाओं ने प्रार्थना कार्यक्रम, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना व मध्याह्न भोजन योजना का क्रियान्वयन से लेकर शिक्षण व्यवस्था में शिक्षक की समस्त जिम्मेदारियों का निर्वाह बालिकाओं ने बेखुबी से किया। इस अवसर पर मीना-राजू कहानी पर नाट्य प्रस्तुतीकरण के साथ ही कविता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए गए व विजेता बालिकाओं को पारितोषिक दिया गया। इस दौरान चौथमल सिहंल, ममता शर्मा व प्रेरणा जैन सहित एस एम सी सदस्य उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version