शहरों से ज्यादा गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है। एक्टिव यूजर्स की संख्या 759 मिलियन पहुंची। वहीं यह आंकड़ा 2025 तक 900 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। बुधवार को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) और डेटा और एनालिटिक्स कंपनी कंटार की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई।
इस रिपोर्ट के अनुसार सक्रिय इंटरनेट यूजर्स में 399 मिलियन ग्रामीण भारत से हैं, जबकि 360 मिलियन शहरी क्षेत्रों से हैं। यानी की इंटरनेट का इस्तेमाल शहरों से ज्यादा गांवों में अधिक हो रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में सभी नए यूजर्स में से 57 प्रतिशत महिलाएं थीं। अनुमान है कि 2025 तक नए यूजर्स में 65 फीसदी महिलाएं होंगी। रिपोर्ट में बताया गया है इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में डिजिटल एंटरटेनमेंट, डिजिटल कम्युनिकेशंस और सोशल मीडिया भारत में सबसे लोकप्रिय सेवाएं बनी हुई हैं।