कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर और जिला मुख्यालय के बाजारों में औचक कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर कपिल शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीना, मानटाउन थाना प्रभारी कुसमलता, नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, राजस्व टीम मुकेश कुमार मीना भू-अभिलेख निरीक्षक, सुरेश वर्मा, श्रीधर गुप्ता और पटवारी पुखराज मीना की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिना मास्क घूमने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर चालान काटे। इसी प्रकार बजरिया के मुख्य बाजार में भी गाइडलाइन की पालना की जांच की गई। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 45 व्यक्तियों
के चालान काटे गए तथा 6 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से समझाईश भी की गई। तहसीलदार एवं थानाधिकारी ने लोगों को समझाया कि अभी कोरोना गया नहीं है। गाइडलाइन की पालना करें, मास्क लगाए, दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए दुकानदारों को समझाईश की।