नई दिल्ली: लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने कहा है कि वह अप्रैल में अमेरिका को अपनी कारों की शिपमेंट नहीं भेजेगी। साल 2008 से जेएलआर भारतीय कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा है और यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी ने बयान में कहा है कि ‘रोक’ इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि ट्रंप के टैरिफ की नई व्यापारिक शर्तों से कैसे निपटा जाएगा इस पर मंथन चल रहा है।
बीबीसी को भेजे बयान में जगुआर लैंड रोवर ने लिखा है कि बिजनेस पार्टनर्स के साथ नई व्यापारिक शर्तों का समाधान करने की हम कोशिश कर रहे हैं और अप्रैल में शिपमेंट रोकने समेत कई अल्पकालिक एक्शन कर रहे हैं। बयान के अनुसार, कंपनी मध्य और लंबी अवधि की योजनाएं बनाने में जुटी हुई है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अभूतपूर्व रूप से नौकरियां और बिजनेस ला रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक आर्थिक क्रांति है, और जीत हमारी ही होगी। धैर्य रखें, यह आसान नहीं होगा, लेकिन अंत में नतीजे ऐतिहासिक होंगे। इस बीच चीन ने अमेरिकी सामानों पर 34% का जवाबी टैरिफ लगा दिया जिसके बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार समेत दुनिया भर के शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई।