Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कलेक्टर से वार्ता के बाद डेढ़ माह बाद लहसोडा परिवार ने धरना किया समाप्त

लहसोडा गांव निवासी हरिशंकर जांगिड की गत 13 सितम्बर को मृत्यु हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हुए थे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए कई दिनों से परिजनों को समझाकर धरना समाप्त करने का आग्रह किया गया था। आज रविवार को कलेक्टर द्वारा एक बार फिर से धरने को समाप्त करवाने के लिए गंभीरता से प्रयास किए गए। कलेक्टर के प्रयास एवं जांगिड समाज के पूर्व अध्यक्ष मूलचंद के सहयोग से धरना दे रहे परिवार के लोगों से वार्ता की गई। वार्ता के बाद कलेक्टर ने अतिक्रमण के संबंध में जांगिड परिवार द्वारा कब्जा की गई भूमि के नियमन की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि नियमानुसार जो भी संभव होगा, उनके परिवार के पक्ष में कार्रवाई करवाएंगे। इसी प्रकार मृतक की बच्ची के विवाह के संबंध में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शादी के बाद नियमानुसार आवेदन करने पर मिलने वाली राशि दिलवाने तथा संविदा पर ठेकेदार के पास जो भी काम मृतक का बेटा कर सकता है के लिए सहयोग करने का भरोसा दिलाया या फिर रोजगार गारंटी योजना में मेट/श्रमिक के रूप में रोजगार दिलाने की बात कही।

Jangid family's strike ended after talks with collector in Sawai Madhopur

कलेक्टर से हुई वार्ता एवं कलेक्टर के द्वारा उनको धैर्यपूर्वक सुनने के बाद परिजनों ने विचार विमर्श कर धरना समाप्त करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट के सामने गत डेढ़ माह से यह परिवार धरना दे रहा था तथा मेगा हाइवे पर यातायात समस्या के बावजूद जिला कलेक्टर ने मानवीय रूख अपनाते हुए इन्हें बलपूर्वक नहीं हटवाया बल्कि अनेकों बार स्वयं, एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा इनसे वार्ता कर समझाया गया तथा पूर्ण आश्वस्त किया कि पुलिस एवं प्रशासन इस प्रकरण में विधि संगत कार्य कर रहा है तथा न्यायालय में भी लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की जाएगी। कलेक्टर ने वार्ता के बाद सहमति बनने तथा धरना समाप्त करने पर उक्त परिवार को लहसोडा के लिए रवाना किया। कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त परिवार को धमकी दी जाती है तो उन्हें पाबंद करें। जिला रसद अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को बीपीएल परिवार के तहत मिलने वाली सुविधाओं को तत्काल दिलवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर रामप्रसाद जांगिड, ट्रस्ट अध्यक्ष विश्वकर्मा आश्रम, रामकिशन कुस्तला, किशनलाल, महेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version