Friday , 5 July 2024
Breaking News

फर्जी पट्टे जारी करने वाले जेईएन को किया कार्यमुक्त तथा पूर्व लिपिक नितेश गौड निलंबित

नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना ने नगर परिषद सवाई माधोपुर में फर्जी पटटे जारी करने वाले जेईएन को कार्यमुक्त कर संबंधित लिपिक को निलम्बित किया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि भूमि शाखा में पूर्व में कार्यरत लिपिक नितेश गौड के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी कि नितेश गौड द्वारा तथ्यों को छुपाकर गलत तरीके से पट्टे जारी करवाए गए है। इस पर पूर्व लिपिक नितेश गौड को तत्काल भूमि शाखा से हटाकर अन्य लिपिक हेमेन्द्र रेबारी को भूमि शाखा का चार्ज दिया गया। उन्होंने बताया कि हेमेन्द्र रेबारी द्वारा प्रसंज्ञान में लाया गया कि पट्टा डिस्पेच रजिस्टर के अनुसार पटटा संख्या 163, 164, 165 एवं 168 8 मार्च, 2023 को जारी हुए है, जिनकी पत्रावली मुझे चार्ज में प्राप्त नहीं हुई है।

 

JEN issuing fake leases was relieved and former clerk Nitesh Goud suspended

 

पत्रावली प्राप्त करने के लिए नितेश गौड से दूरभाष पर जानकारी करने पर पत्रावली परिषद कार्यालय में प्रस्तुत की गई, जिनका अध्ययन करने पर पाया कि राजस्व ग्राम आलनपुर के खसरा नम्बर 1200 राजस्व रिकॉर्ड अनुसार गैर मुमकीन चारागाह पडत नाला के पास दर्ज है तथा मौके पर भूखण्ड खाली है। नगर परिषद आयुक्त के संज्ञान में आते ही भूमि शाखा में कार्यरत पूर्व लिपिक नितेश गौड़ को निलम्बित किया गया तथा संबंधित जेईएन को कार्यमुक्त कर उक्त पट्टे निरस्त करने की कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी होने वाले पट्टों को निरस्त किए जाने के लिए राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 73 ख में प्रावधान अनुसार संबंधित को स्वामित्व दस्तावेज के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करने को नोटिस 20 जुलाई, 2023 को जारी किया गया है। जवाब प्राप्त होने पर तथ्यो को छुपाकर प्राप्त किए पट्टे को निरस्त कर दिया जाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version