Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

एक शाम गुजरात के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का हुआ आयोजन

विजयदशमी पर्व के अवसर पर अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के प्रतिष्ठित वैश्विक फेसबुक पटल पर ” एक शाम : गुजरात के नाम ” कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का ऑनलाइन आयोजन हुआ। इस अवसर पर डभोई से जनाब मेहदी हुसैन खालिस, सूरत से जनाब प्रशांत सोमानी, सूरत से ही जनाब विपुल मांगरोलिया, वड़ोदरा से जनाब तनवीर उरूज, सूरत से ही शाहजहां शाद, सवाईमाधोपुर से डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी एवं गाजियाबाद से पण्डित सुरेश नीरव ने शानदार काव्य पाठ किया है।

 

 

 

कवि सम्मेलन और मुशायरे का संचालन डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी ने किया एवं अध्यक्षता पंडित सुरेश नीरव ने की। डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।

 

 

 

मेहदी हुसैन खालिस ने अपनी रचना स्याही रात की जैसे उजाला चूमती है, कुछ ऐसे जुल्फ की लट उसका चेहरा चूमती है तथा तू मेरे हक में सुना अब के फैसला कोई, मैं कह सकूंगा के दुनिया में मेरा है कोई प्रस्तुत की।

 

Kavi Sammelan and Mushaira organized in the name of Gujarat one evening in sawai madhopur

 

प्रशांत सोमानी ने अपनी रचना अपने बारे में कुछ सोचा क्या, के साथ बैठे मगर यह रिश्ता क्या। बात दिल की तू शायरी में बोल, वहां किसी ने कभी रोका क्या प्रस्तुत की। विपुल मांगरोलिया ने अपनी रचना उसे बोलने की जरूरत नहीं है, अभी रोकने की जरूरत नहीं है। वो सच जो निकलता है बच्चों के मुंह, से उसे तोलने की जरूरत नहीं है प्रस्तुत की।

 

 

 

तनवीर उरूज ने अपनी रचना नींद से फासला बढ़ा लें क्या, हम तेरी याद को बुला लें क्या। दोस्तों से फरेब खाए हैं, दुश्मनों को गले लगा लें क्या प्रस्तुत की। शाहजहां शाद ने अपनी रचना सोच रहा हूं देख के जलते रावण को, रावण को क्यों जला रहे हैं रावण ही तथा लोग लेकर आए थे ताज़ा गजल, हमने अपना जख्म ताजा रख दिया प्रस्तुत की। डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी ने कुछ दोहे प्रस्तुत करते हुए कहा सुबह शाम आकर करें, मुझे हिचकियां तंग। याद दिलाने का अजी ! यह है कैसा ढंग ? तथा हर हिचकी पर जान है, जाने को तैयार। अटकी है बस सांस यूं कब होंगे दीदार।।

 

 

 

अंत में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने अपनी रचनाएं सुनाई-
लहजे में जितनी मजबूती, सोच में उतने कच्चे हैं।
नये दौर के चाल- चलन के, शायर कितने अच्छे हैं।।,
कभी खिलौने बेचने वाला, आता है जब बस्ती में।
देख पिता की आंख में आंसू,चुप हो जाते बच्चे हैं।। तथा
कोई न मार पाएगा ये काम कर लिया,
रावण ने अपना नाम श्री राम धर लिया। प्रस्तुत की।
देर शाम तक चले इस कवि सम्मेलन को हजारों लोगों ने देश और विदेश से अंत तक धैर्यपूर्वक सुना और आनंद लिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version