फिरौती के लिए किया गया था अपहरण
कुण्डेरा थाना पुलिस ने चर्चित राजेश मीणा अ*पहरण मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया 10 अक्टूबर 2023 को कुण्डेरा थाना अन्तर्गत राजेश मीणा निवासी खिलचीपुर का फिरौती के लिए अ*पहरण किया गया था। इस मामले मे शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो बाल अपचारियों को विधि से संघर्षरत निरुद्ध किया है।
पुलिस ने आरोपी राहुल गुर्जर पुत्र कमलेश निवासी आलनपुर, रामलखन उर्फ लखन पुत्र रामहेत निवासी छाण बापर्दा को गिरफ्तार किया है एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी रामलखन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीँ 3 बाल अपचारियों को विधि से संघर्षरत निरुद्ध किया जा चुका है। पुलिस ने वारदात में लिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास कर रही है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कुण्डेरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल अजीत मोगा, सहायक उप निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, मुकेश हेड कांस्टेबल, जनार्दन सिंह कांस्टेबल, गोरधन कांस्टेबल, अजय कांस्टेबल, हरि सिंह कांस्टेबल, जितेन्द्र सिंह कांस्टेबल, महेन्द्र हेड कांस्टेबल सायबर सेल, राजकुमार कांस्टेबल सायबर सेल मौजूद रहे।