Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कुण्डेरा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल सहित हिस्ट्रीशीटर लोकेश उर्फ मोदी को किया गिरफ्तार

कुण्डेरा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल सहित हिस्ट्रीशीटर लोकेश उर्फ मोदी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा और सीओ शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

 

सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान द्वारा गत बुधवार को कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी लोकेश उर्फ मोदी पुत्र छीतरमल निवासी शेरपुर, कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर को जब्त किया है। पुलिस आरोपी लोकेश उर्फ मोदी के पास बिना लाइसेंस के एक देशी पिस्टल मिलने पर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

 

 

Kundera police station arrested history-sheeter Lokesh urf Modi along with illegal weapon in sawai madhopur

 

 

पुलिस ने बताया कि गत बुधवार को रामवतार कांस्टेबल और ओमप्रकाश कांस्टेबल सीएसटी आयुक्तालय जयपुर ने सूचना दी कि कुण्डेरा थाना पुलिस का हिस्ट्रीशीटर लोकेश मोदी निवासी शेरपुर के पास एक देशी पिस्टल है, जिसे लेकर लोकेश मोदी गांव में घूम रहा है। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान हरिसिंह कांस्टेबल, अजय कांस्टेबल, जनार्दन कांस्टेबल मय प्राईवेट वाहन के थाने से रवाना हुए। पुलिस जब शेरपुर बस स्टेण्ड पर पहुंची तो लोकेश मोदी बाबर्दी पुलिस को देखकर गांव की तरफ भागने लगा। जिसका पीछा करके घेरा देकर पकड़ा।

 

 

पुलिस ने जब उससे नाम पता पुछा तो अपना नाम लोकेश उर्फ मोदी पुत्र छीतरमल निवासी शेरपुर, कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर बताया। जिसकी तलाशी एएसआई अब्दुल रहमान ने ली, तो पेन्ट की बाँयी आट में एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मिली। पुलिस ने आरोपी से अवैध देशी पिस्टल को अपने कब्जे में रखने के बारे मे अनुज्ञा पत्र बाबत पूछा तो अपने पास कोई अनुज्ञा पत्र नहीं होना बताया।

 

 

 

पुलिस ने आरोपी लोकेश उर्फ मोदी द्वारा अवैध देशी पिस्टल को बिना अनुज्ञा पत्र के अपने कब्जे में रखने पर आर्म्स एक्ट की धारा में पाए जाने पर लोकेश उर्फ मोदी के कब्जे में मिली अवैध देशी पिस्टल 32 बोर को मौके पर जब्त कर एक सफेद कपड़े की थैली में रखकरशील्ड मोहर कर मार्क ए अंकित किया और अपने कब्जे में ली। पुलिस आरोपी से प्रकरण में गहनता से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान, हरिसिंह कांस्टेबल, अजय कुमार कांस्टेबल, जनार्दन कांस्टेबल, रामवतार कांस्टेबल सीएसटी आयुक्तालय जयपुर, ओमप्रकाश कांस्टेबल सीएसटी आयुक्तालय जयपुर मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version