जिला परीविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी दौसा ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जिन छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन में एस.एस.ओ. पर एप्लीकेशन मार्क इनरेड फ्लैग प्रदर्शित हो रहा है वो सभी छात्र अपने सभी मूल दस्तावेज (जाति प्रमाण पत्र, मुल निवास प्रमाण पत्र, स्वंय की बैंक खाते की पासबुक, जनाधार मुखिया के बैंक खाते की पासबुक) लेकर जिला कार्यालय के कमरा नंबर 147 में 05 जून 2024 तक सपंर्क किया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही जिन छात्र-छात्राओं के द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन में आक्षेप पूर्ति नही की गयी है वो छात्र भी आक्षेप पूर्ति करवाया जाना सुनिश्चित करें।
पूर्व में रेड फ्लैग एवं आक्षेप पूर्ति से लंबित आवेदनों की पूर्ति किये जाने हेतु निदेशालय स्तर से छात्रें को मैसेज द्वारा सूचित किया जा चुका है। यदि किसी छात्र छात्र के द्वारा उक्त आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसके लिये छात्र व्यक्तिश जिम्मेदार होगे। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व निर्धारित तिथि 31 मार्च 2024 से बढाकर 31 मई 2024 की गयी है। अतः ऎसे पात्र छात्र जिनके द्वारा अभी तक सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति आवेदन नहीं किया है वो निर्धारित तिथी 31 मई 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704