Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

ग्राम पंचायत बपूई में विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में संचालित पेन इण्डिया अवेयरनेस अभियान के अन्तर्गत एवं एक्शन प्लान के अनुसार जिलें की चयनित ग्राम पंचायत बपुई तहसील बौंली जिला सवाई माधोपुर में श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में विधिक सेवा शिविर (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) का आयोजन किया गया।

 

 

 

 

शिविर में उपस्थित आमजन, महिलाओं एवं दिव्यांगजन को जानकारी देते हुए श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि विधिक सेवा शिविर (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) का आयोजन जिलें की चयनित ग्राम पंचायतों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो चरणों में किया जा रहा है।।

 

 

 

 

प्रथम चरण में दिनांक 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एवं द्वितीय चरण में 8 नवंबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा शिविर का आयोजन तालुकाओं की चयनित ग्राम पंचायतों पर किया जायेगा। जिसके लिए प्रत्येक तालुका पर पैनल अधिवक्तागण एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर से प्रतिदिन डोर टू डोर अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं हेतु चिन्हित किया जा रहा है।

 

 

Legal service camp organized in Gram Panchayat Bapui Block Bonli

 

 

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि विधिक सेवा शिविर के दौरान  51 पट्टे जारी, 10 पट्टो का नवीनीकरण, 5 नए शौचायल के आवेदन, 13 नरेगा योजना के जॉब कार्ड बनवाये, 6 लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना का भुगतान दिलवाया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14 नये आवेदन स्वीकृत किये, 4 जन्म/मृत्यु/विवाह प्रमाण पत्र बनवाये, दिव्यांगजन के 10 रोड़वेज पास जारी किये, 5 जनआधार कार्ड वितरण, 6 प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत लाभान्वित, 6 वृद्धावस्था पेंशन, 128 वृृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, 9 एकल नारी सम्मान योजना, 3 निशक्तजन योजना, 5 संयुक्त सहायता योजना, 2 फार्म पोण्ड, 1 फव्वारा संयंत्र, 5 सिंचाई पाईप लाईन, 3 कृषि यंत्र और 10 जिओं टेकिंग के तहत आमजन को लाभान्वित किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर बद्रीनारायण मीना उपजिला कलेक्टर बौंली, बृजेश कुमार तहसीलदार बौंली, महेश कुमार मीना विकास अधिकारी पंचायत समिति बौंली सहित अन्य विभागों के अधिकारी, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं एनजीओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version