Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

रणथम्भौर हस्तशिल्प मेले में किया विधिक सेवा स्टॉल का उद्घाटन

जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सेना ने इन्दिरा मैदान में चल रहे रणथम्भौर हस्तशिल्प मेले में विधिक सेवा स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और प्रोजेक्टर के माध्यम से नालसा व रालसा योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया और आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा आमजन के लिये विभिन्न प्रकार की नालसा व रालसा की योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिये इस हस्तशिल्प उद्योग मेले में विधिक सेवा स्टॉल के माध्यम से विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।

 

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के विधिक सेवा स्टॉल का मुख्य उद्देश्य आमजन को कानूनी जानकारी देकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। तीन लाख वार्षिक आय से नीचे जीवनयापन करने वाले एससी, एसटी और किसी भी जाति वर्ग के गरीब जिनका न्यायालय में लंबे समय से केस चल रहा हो, वे लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर अपने मुकदमे का निष्पादन करा सकते है।

 

Legal services stall inaugurated at Ranthambore Handicraft Fair in sawai madhopur

 

प्राधिकरण की ओर से आवेदक को निः शुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराये जाते है, कानून की जानकारी के अभाव में गरीब जनता न्याय पाने में विफल नहीं हो और न्याय की प्रक्रिया तक उनकी पहुंचे हो, इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन हुआ है। साथ ही आमजन को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च 2024 को किया जाना है, इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आमजन अपने प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से निस्तारण करवा सकते है।

 

इस अवसर पर महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पल्लवी शर्मा विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय, ज्योति सिंह मीना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अरविन्द कुमार प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, हिमांशु गर्ग अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 1, सुग्रीव मीना जिला उद्योग केन्द्र, आदि न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा आमजन भी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version