विगत दिनो आलनपुर फायरिंग बट के बुर्ज का खोहरा पहाड़ी पर पेड़ से लटके मिले अज्ञात शव का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की अन्त्योष्टि अनुदान योजना के तहत मर्सी रिहैबिलिटेशन सोसाइटी के सदस्य मनोज कुमार महावर एवं मोहम्मद दानिश अंसारी द्वारा पूरे विधि विधान से करवाया गया।
संस्था सचिव अरविन्द सिंह चोहान ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात मानते हुए अंतिम संस्कार करवाने हेतु फोन आया, जिस पर संस्था के सदस्यों के माध्यम से आवासन मण्डल मोक्षधाम पर अज्ञात शव का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान व हिन्दु रीति रिवाज से करवाया गया। इस दौरान कोतवाली थाना स्टाफ एएसआई केसर लाल, कांस्टेबल मीठालाल और कृष्ण कुमार मौजूद रहे।