कोटा: कोटा (Kota) जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोरी की खबर मिलती रहती है। पिछले कुछ दिनों ही चोर एक मकान का दरवाजे ही चुरा कर ले गए। चोरी का ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। चोरों ने सिमलिया थाना क्षेत्र में एक साथ चार दुकानों में चोरी की है।
चोर यहाँ पर एक किराना स्टोर, एक ई-मित्र (E-Mitra) और दो ज्वेलर्स (Jewellers) की दुकानों से लाखों का समान पार कर ले गए है। चोरी की यह वारदात वहाँ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है। यह चोरी की वारदात सुबह ढाई बजे के आस पास की बताई जा रही है। चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस (Kota Police) भी मौके पर पहुंची।
पीड़ित दुकानदार प्रदीन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 बदमाश कार में सवार होकर आये थे। चोरों ने सरिये के माध्यम से शटर ऊंचा किया। इसके बाद चोर अंदर घुस गये। बदमाश उसकी दुकान से करीब 15 किलो के जेवर और चांदी के 65 ग्राम के जेवर सहित ग्राहक का हार और झुमकिया चुराकर ले गए।
पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 20 लाख का सामान पार हुआ हैं। दुकान के पास जब पड़ौसी टॉयलेट करने के लिए उठा तो इस घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत व्यापार संघ से जुड़े नरेंद्र को इस बारे में। सूचना दी। नरेंद्र की सूचना पर चोरी का पता चला। बदमाशों ने इसके साथ ही पास में किराना स्टोर, ई-मित्र और एक अन्य ज्वैलर्स की दुकान में भी हाथ साफ किया है। इन दुकानों के शटर टूटे हुए थे।