Monday , 1 July 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव-2024 : ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शहरी क्षेत्र की महिलाओं से रही मतदान करने में आगे

शहरी क्षेत्र के पुरुषों ने किया ग्रामीण क्षेत्र के पुरुषों से अधिक मतदान

शहरी क्षेत्रों में 65.69 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 64.86 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

 

जयपुर:- राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शहरी क्षेत्र की महिलाओं से  मतदान करने में आगे रही, वहीं शहरी क्षेत्र के पुरुषों ने ग्रामीण क्षेत्रों के पुरुषों से अधिक मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्रों की 63.64 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 64.47 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।

 

 

इसी तरह शहरी क्षेत्र में पुरुष मतदाता आगे रहे। शहरी क्षेत्र के पुरुष मतदाताओं ने 67.67 प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्र के पुरुषों ने 65.22 प्रतिशत मतदान किया। शहरी क्षेत्र के 56.33% थर्ड जेंडर मतदाताओं ने जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 40% थर्ड जेंडर मतदाता ने मतदान किया है। गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के कुल 64.86% मतदाताओं ने मतदान किया जबकि शहरी क्षेत्र के कुल 65.69 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

 

 

Lok Sabha Elections-2024 Women from rural areas were ahead of women from urban areas in voting in rajasthan

 

 

 

 

जालौर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 73.55% शहरी मतदाताओं ने मतदान किया। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 76.58 ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान किया। बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से 74.58 ग्रामीण मतदाता होने मतदान किया।

लोकसभा क्षेत्रवार ग्रामीण और (शहरी) क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:-

द्वितीय चरण

टोंक-सवाई माधोपुर: 55.70 (59.80)

अजमेर: 58.02 (62.86)

पाली: 56.10(62.50)

जोधपुर: 63.45 (65.67 )

बाड़मेर: 76.58 (68.66)

जालोर: 61.72 (73.56 )

उदयपुर: 67.04 (64.94 )

बांसवाड़ा: 74.58 (65.61 )

चित्तौड़गढ़: 69.27 (64.79)

राजसमंद: 57.96 (62.66)

भीलवाड़ा: 59.66 (63.30)

कोटा: 71.91 (70.60)

झालावाड़-बारां: 69.88(68.81 )

प्रथम चरण

गंगानगर: 66.95 (65.57)

बीकानेर: 51.55 (60.05)

चूरू: 64.27 (61.48)

झुंझुनूं: 52.04 (56.15)

सीकर: 56.34 (62.53)

जयपुर ग्रामीण: 55.79 (59.51)

जयपुर: 60.18 (63.65)

अलवर: 60.12 (59.94)

भरतपुर: 52.95 (52.18)

करौली-धौलपुर: 48.85 (53.13)

दौसा: 55.22 (58.84)

नागौर: 56.06 (62.10)

प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 65.57 प्रतिशत मतदान गंगानगर और सबसे कम 52.18 प्रतिशत मतदान भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में रहा था। ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 66.95 प्रतिशत मतदान गंगानगर और सबसे कम 48.85 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में रहा था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version