Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

महिलाओं को कराया हस्तकला दीर्घाओं का भ्रमण

एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा नाबार्ड के सहयोग से चलाये जा रहे आजीविका और उधम विकास कार्यक्रम के तहत संग्रामपुरा एव हालोंदा की 75 महिलाओं को शिल्पग्राम के साथ साथ रणथम्भौर रोड़ स्थित हस्तकला से संबंधित कला दीर्घाओं का भ्रमण करवाया गया। ताकि प्रशिक्षु महिलाएं अन्य महिलाओं को समूह में कार्य करता देख अपनी आजीविका चलाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित हो सके।
महिलाओं को शिल्पग्राम में महिलाओं के समूहों के कार्य को संभाल रहे बलराम द्वारा महिलाओं को सामुहिक रूप से बनाये गए उत्पाद विभिन्न प्रकार के बैग, मसाले, मिट्टी के खिलौने, ब्लू पॉटरी आदि की जानकारी दी गयी साथ ही वहां पर कार्य कर रही महिलाओं से बात की साथ ही महिलाओं द्वारा बनाये गए सामानों की सराहना कि तथा स्वयं भी इस कार्य को पूरी लगन से करने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक रिंकू मल्होत्रा ने बताया की महिलाओं को शिल्पग्राम में लाने का उद्देश्य यह है कि महिलाएं अन्य महिलाओं के द्वारा किये जा रहे आजीविका के कार्यों को देख कर उनसे प्रेरणा ले सके ताकि उन्हें आगे कार्य करने के लिए होंसला मिल सके साथ ही वे अपने कार्य को ओर मजबूती एव दृढ़ शक्ति के साथ कर सके।

 

Made women visit handicraft galleries in sawai madhopur

 

साथ ही एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जय कुमार बेनीवाल ने बताया की रणथम्भौर में लाखों पर्यटक हर वर्ष आते है उन्हें विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित बैग महिलाएं बेच कर अपनी आजीविका भी चला सकती है साथ ही अपनी संस्कृति से देसी विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवा सकती है। इसी क्रम में एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के परियोजना समन्वयक नवीन बबेरवाल ने बताया कि कपड़े एव कागज की थैले बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 3 बेच में 90 महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद उन समूहों को बाजार उपलब्ध करवाने तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया जायेगा इसी क्रम में आज 75 महिलाओं को रणथम्भौर रोड स्थित शिल्पग्राम एव हस्तकला से संबंधित कला दीर्घाओ का भ्रमण करवाया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष अनुपम मोरवाल ने कपड़े एव कागज की थैले बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर आजीविका के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया इस दोरान एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के मनमोहन कुमावत, अजय जैन, रविन्द्र राजावत, बुद्धि प्रकाश मीना, बलराम वैष्णव, सीताराम बैरवा आदि लोग मोजूद रहे।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version