Saturday , 6 July 2024
Breaking News

मतदाता जागरूकता के लिए बूथवार बनायें कार्ययोजना : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा आम चुनाव में प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम की वीसी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहे इसके लिए बूथवार कार्ययोजना बनाकर पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में व्यक्तिशः मतदाताओं से संपर्क करें।

 

Make booth wise action plan for voter awareness Chief Electoral Officer

 

उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए अलग-अलग समूहों के अनुसार कार्ययोजना बनाकर युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए स्काउट, एनसीसी का सहयोग लेने, वीएचए ऐप (वोटर हेल्पलाईन ऐप) का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक डाउनलोड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों, राजीविका, पुलिस मित्र, पुलिस सखी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा व विभिन्न विभागों के सहयोग से लक्ष्य आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी 27 अक्टूबर, 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत – प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

वहीं मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 (फर्स्ट टाइम वोटर्स) अथवा फॉर्म 8 शिफ्टिंग के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आम मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग का वोटर हेल्प लाइन ऐप (वीएचए) घर बैठे उपयोगी साबित हो रहा है। इसके माध्यम से मतदाता सूची में नाम, भाग संख्या की जानकारी ली जा सकती है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version