Friday , 5 July 2024
Breaking News

मलारना डूंगर बनी पंचायत समिति

पंचायत पुनर्गठन के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति से सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 नई ग्राम पंचायतों के गठन के साथ ही मंलारना डूंगर को पंचायत समिति दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। विधायक सूत्रों के अनुसार उपसमिति ने विधायक दानिश अबरार की सिफारिश पर मलारना डूंगर को पंचायत समिति बनाने व 18 नई ग्राम पंचायतों के गठन की मंजूरी दे दी है। विधायक अबरार द्वारा चुनावी वादे को निभाने पर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक का आभार जताया है।

Malarna Dungar became Panchayat Samiti
जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने के लिए क्षेत्र के लोग करीब 20 वर्ष से मांग करते आ रहे थे। क्षेत्र के लोगों की इस मांग पर विधायक दानिश अबरार ने विधानसभा चुनाव में मलारना डूंगर को पंचायत समिति बनाने का वादा किया था। इसके अलावा पंचायतों का परिसीमन कार्य शुरू होने के साथ ही कई गांवों को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग विधायक से की गई थी। नई पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के सृजन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों से बाहर होने के कारण विधानसभा क्षेत्र की जनता की मलारना डूंगर को पंचायत बनाने व संबंधित गांवों को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग खटाई में पड़ती दिखाई दे रही थी। इस समस्या को देखते हुए अबरार ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में गठित पंचायत पुनर्गठन उपसमिति से सिफारिश की थी।
अबरार की सिफारिश पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अपनी रिपोर्ट में चांदनोली, भारजा नदी, कुंडली नदी, दोनाईचा, पीलवा नदी, श्यामोली, अनियाला, डिडवाडा, फलसावटा, बडागांव कहार, एबरा, सिनोली, हिम्मतपुरा, दोंदरी, बंधा, पचीपल्या, गोगोर व दोबडा को ग्राम पंचायत व मलारना डूंगर को नई पंचायत समिति की सूची में शामिल करते हुए मंजूरी दे दी है।
मलारना डूंगर को पंचायत समिति व 18 गांवों को ग्राम पंचायत बनाए जाने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड गई। मलारना डूंगर में कस्बेवासियों ने स्टेशन रोड़ पर आतिशबाजी की। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोती लाल बैरवा सहित कई कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर ख़ुशी जताई। इसी प्रकार ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बाबू लाल बनोटा, शहर ब्लाॅक अध्यक्ष अली मोहम्मद, इरशाद डायरेक्टर, कौसर अली, अजरूदीन सरपंच, साबूदीन सरपंच, आशाराम बैंदाडा सहित कई कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व आतिशबाजी की एवं विधायक का आभार जताया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version