सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के गांव खिरनी स्थित पीएम श्री महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं (कला वर्ग) की छात्रा मनीषा प्रजापत ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।मनीषा के पिता टीकाराम प्रजापत मिट्टी के बर्तन बनाकर और बकरियां चराकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। माता अनीता देवी एक गृहिणी हैं।
आर्थिक अभावों और सीमित संसाधनों के बावजूद मनीषा ने बचपन से सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की। स्कूल के बाद घर के कार्यों में हाथ बंटाना और बकरियां चराना उनका रोजमर्रा का हिस्सा था। विशेष बात यह है कि जहां परिवार में कंप्यूटर तक की पहुंच नहीं थी, वहीं मनीषा ने कंप्यूटर साइंस जैसे तकनीकी विषय को चुना और 100 में से 100 अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि इच्छाशक्ति, मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मनीषा की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी ग्रामीण और साधनविहीन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मनीषा प्रजापत की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत जीत है, बल्कि यह सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और ग्रामीण प्रतिभाओं की शक्ति का प्रमाण भी है।