Tuesday , 18 February 2025

चिकित्सा मंत्री प्रसादीलाल मीना ने किया PCTS Mobile App लांच

प्रभावी मॉनिटरिंग से स्वास्थ्य सूचकांको में होगा बेहतरीन सुधार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं  शिशुओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की ऑनलाइन ट्रैकिंग, रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग के लिए पीसीटीएस मोबाइल एप तैयार करवाया है जिसके माध्यम से प्रदेश की 53 हजार से ज्यादा आशाएं मोबाइल पर उनके क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की डे-टू-डे रिपोर्टिंग कर सकेगी और इस कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।

 

जिले की 972 आशा सहयोगिनियों को कल दिया जायेगा प्रशिक्षण:- सवाई माधोपुर में 972 आशा सहयोगिनी कार्यरत है जो कि इस एप के माध्यम से लाभान्वित होंगी। महिलाओं एवं बच्चों के वैक्सीनेशन सहित अन्य सेवाओं की ऑनलाइन एंट्री आदि कार्य इसके माध्यम से किये जा सकेंगे। साथ ही जिले की इन सभी 972 आशाओं को पीएचसी के माध्यम पर पीसीटीएस एप का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस एप को लांच किया और इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस एप के माध्यम से राज्य की आशा सहयोगिनी बच्चों एवं महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह अपटेड रहेगी।

 

उन्हें पता रहेगा कि किस दिन किन बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण होना या किसी अन्य सेवा का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं और बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा सकेगा और इसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य सूचकांकों में और सुधार होगा। इस एप के माध्यम से प्रदेश की किसी भी आशा और एएनएम से विभाग के अधिकारी सीधी बात कर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। चिकित्सा मंत्री ने इस दौरान चंदवाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम संजू गुर्जर से फोन पर बात की।

 

Medical Minister Prasadilal Meena launched in rajasthan

 

पीसीटीएस एप आशा सहयोगिनियों के लिए एक अभिनव पहल:- यह एप प्रदेश की आशा सहयोगिनियों के कार्य को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए विभाग की एक अभिनव पहल है जिसे एनआईसी राजस्थान और डेमोग्राफर अनुभाग के माध्यम से तैयार करवाया गया है।  उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर डेटा एंट्री की सुविधा के अभाव के कारण इससे पूर्व आशाओं को गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं शिशुओं को प्रदान की स्वास्थ्य सेवाओं के डेटा को अपने क्षेत्र की पीएचसी, सीएचसी व अन्य चिकित्सा संस्थान पर जाकर अपडेट करवाना पड़ता था जिससे समय पर ऑनलाइन सूचना भेजने में अनावश्यक विलम्ब होता है। इस एप के माध्यम से रियल टाइम सूचना प्राप्त हो सकेगी।

 

एप पर आशा द्वारा ये सेवाएं अपडेट की जाएगी:- इस एप पर आशा द्वारा मासिक कार्य योजना, एएनसी, पीएनसी, एचबीएनसी, टीकाकरण, नसबंदी, अन्तराल साधन की सर्विसेज की नामवार सूची, गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, प्रसव पश्चात देखभाल, शिशु टीकाकरण, बच्चों का ग्रोथ चार्ट, शिशु एवं मातृ मृत्युदर, बच्चों को 3, 6, 9, 12 व 15 माह पर दी जाने वाली एचबीवाईसी सेवाएं, महिला की पीसीटीएस आईडी को सर्च करने की सुविधा, सुझावपरक वीडियो, आशा को आशा सॉफ्ट के माध्यम से भुगतान की गयी प्रोत्साहन राशि का विवरण तथा रेफर करने हेतु नजदीकी संस्थाओं की जिओ मैपिंग के माध्यम से जानकारी की सेवाएं उपलब्ध होगी।

 

एप का क्रियान्वयन एवं कवरेज:- प्रदेश के 14 हजार 843 उपस्वास्थ्य केन्द्र, 214 जनता क्लिनिक, 2 हजार 655 पीएचसी, 769 सीएचसी, 46 जिला अस्पताल, 67 उपजिला अस्पताल, 13 सैटेलाइट अस्पताल, 141 मेडिकल कॉलेज व सिटी डिस्पेंसरी तथा 47 अन्य चिकित्सा संस्थान एप के क्रियान्वयन एवं कवरेज में शामिल है। गौरतलब है कि पूर्व में विभाग द्वारा नवाचार के तहत वर्ष 2008 में पीसीटीएस सॉफ्टवेयर लांच किया गया था। इस दौरान यह देखा गया कि वर्ष 2008 में प्रदेश की शिशु मृत्युदर प्रति हजार जीवित जन्म पर 63 थी जो स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व पीसीटीएस सॉफ्टवेयर की मदद से वर्ष 2020 में घटकर 32 प्रति हजार जीवित जन्म रह गयी। इसी प्रकार मातृ मृत्युदर भी 318 से घटकर 113 रह गयी।

 

इसके अंतर्गत राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एप के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किये गए। वीसी में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा मौजूद रहे। संपूर्ण टीकाकरण करने हेतु पाबन्द किया गया एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर साफ-सफाई एवं पूरक पोषाहार एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गयी। आशाओं द्वारा की जाने वाली एचबीएनसी विजिट, ड्यू लिस्ट एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के रजिस्टरों की जांच कर रिकॉर्ड संधारण करने हेतु निर्देश प्रदान किए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को पकड़ा

अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को पकड़ा     सवाई माधोपुर: वजीरपुर थाना पुलिस की …

ACB bhiwadi action on Registry clerk in alwar

रजिस्ट्री लिपिक को 15 हजार रूपये की रि*श्वत लेते पकड़ा

जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी भिवाडी द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनेश मीणा …

Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur 14 Feb 2025

चार चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

चार चोर चढ़े पुलिस के हत्थे     सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस …

Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur 14 Feb 25

हेल्प के नाम लोगों से की ऑनलाइन ठ*गी, अब पुलिस की गिरफ्त में

हेल्प के नाम लोगों से की ऑनलाइन ठ*गी, अब पुलिस की गिरफ्त में     …

Kundera Police Sawai Madhopur news 14 Feb 25

धा*रदार ह*थियार से प्रा*णघा*तक हम*ले के 3 आरोपियों को दबोचा

धा*रदार ह*थियार से प्रा*णघा*तक हम*ले के 3 आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !