Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

डॉक्टर को पर्ची वाट्सऐप पर भेजकर मंगवा सकते है दवाईयां

कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न हालातों में भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश जारी किये हुए है। इस दौरान औषधि के उपभोक्ताओं का भी अपने घरों से औषधियों की खरीद के लिए भी लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना पड़े, इसके लिए समस्त खुदरा दवा विक्रेताओं को मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना करते हुए औषधियां उपभोक्ताओं को उनके घरों में सप्लाई (होम डिलेवरी) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने बताया कि प्रत्येक खुदरा दवा विक्रेता उपभोक्ता से चिकित्सक कि पर्ची ई-मेल/वाट्सऐप के माध्यम से प्राप्त करें तथा प्रत्येक विक्रय कि गई औषधियों के बिल उपभोक्ता को ई.मेल/वाट्सऐप से रिटर्न भेजा जायेगा। सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने बताया कि जिले में स्थित दवा विक्रेता होम डिलीवरी करें। उपभोक्ता बजरिया क्षेत्र में कमल मेडिकल स्टोर बजरिया सवाई माधोपुर 9460865456, कमल मेडिकोज बजरिया सवाई माधोपुर 9462392611, बालाजी मेडिकल्स आश्रम बजरिया सवाई माधोपुर 9462665222, सुरभि मेडिकल 9461101426, राज मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर बजरिया सवाई माधोपुर 8890309551 से, सामान्य चिकित्सालय क्षेत्र के श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर राजकीय चिकित्सालय सवाई माधोपुर 9413482052, श्री जैन मेडिकल स्टोर राजकीय चिकित्सालय 9414031077 से दवा की होम डिलीवरी मंगवा सकते है।

Medicines received sending slip WhatsApp doctor
इसी प्रकार गंगापुर सिटी में बी.आर. मेडिकल स्टोर 9828639631, सतीश मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल रोड़ गंगापुर सिटी 8619871247, स्टोर इन फ्रन्ट ऑफ मनोरथ सिद्ध हनुमानजी गंगापुर सिटी 9828175389, रवि मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल रोड़ गंगापुर सिटी 9413162488, सोनी मेडिकल स्टोर राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी 9694951869, संजय मेडिकल स्टोर स्टेशन रोड़ 9828531515, शुभम मेडिकल स्टोर चौपड़ बाजार गंगापुर सिटी 9887862996, श्री बालाजी मेडिकॉज सालोदा मोड़ 8764083457, जूनी मेडिकल स्टोर सालोदा मोड़ 8094627578, कुबेर मेडिकल स्टोर सिंधी कॉलोनी गंगापुर सिटी 9982681903 से प्राप्त कर सकते है।
वजीरपुर में सिंघल मेडिकल स्टोर 9667420654, एम.के. मेडिकल्स वजीरपुर 8739974801 से, बामनवास में गणेश मेडिकॉज बामनवास 9460442147, देव मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर पिपलाई 9414171420 से दवा मंगवाई जा सकती है।
इसी प्रकार चौथ का बरवाड़ा में जैन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर 9929387520, नागर मेडिकल स्टोर 9829942216, विनय मेडिकल स्टोर शिवाड़ 9414553772, गुप्ता ड्रग स्टोर भगवतगढ़ 7568111135 से, बौंली में मोहन मेडिकल्स बौंली 9414553916, सुरेश मेडिकल स्टोर नियर हॉस्पिटल बस स्टैण्ड बौंली 9414424195, अग्रवाल मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर मित्रपुरा 9929754052 से, खण्डार में गिरिराज मेडिकल्स स्टोर सीएचसी खण्डार 9414552860, शुभम मेडिकल स्टोर खण्डार 9461292587, विनायक मेडिकल स्टोर श्योपुर रोड़ बहरावंडा खुर्द 9829778001 एवं सौरभ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर बालेर 9636997071 से, मलारना डूंगर में तिरूपति मेडिकल्स खिरनी 9928539484, गौतम मेडिकल स्टोर भाड़ौती 9785707041 एवं मंगल मेडिकल स्टोर मलारना डूंगर 9928312198 से दवाईयों की आपूर्ति मोबाइल पर पर्ची भेजकर होम डिलीवरी ली जा सकती है।

 

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version