Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर ने आयोजित किया पत्रकार सम्मान समारोह

मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के राज विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय पर किया गया। आयोजन समिति से जुड़े राकेश कुमार मीणा उर्फ विनोद ने बताया की संस्थान के कार्यक्रम की अध्यक्षता मीणा सेवा संस्थान सवाई माधोपुर के अध्यक्ष घनश्याम मीणा द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी समाज के लिए जीवन भर अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई।

 

 

कार्यक्रम में कार्यकारिणी की सदस्यों व समाज बंधुओं के द्वारा पत्रकार बंधुओं का माल्यार्पण भेंट स्वरूप सामग्री देखकर सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष की ओर से पत्रकारिता के बारे में समाज सेवा के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद दिया। मीणा समाज सेवा संस्थान एक समाज विशेष की संस्था न होकर सार्वजनिक हित में हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था के रूप में संस्थान की ओर से किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

 

 

 

आई.एफ.डब्ल्यू.जे. सवाई माधोपुर के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने संस्थान के कार्यों के बारे में सराहना ने की विशेष रूप से भर्ती परीक्षाओं में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की और पत्रकार बंधुओं की ओर से आश्वस्त किया कि हर अच्छे कार्य में पत्रकार ऐसी संस्था को हर संभव संभव सहयोग करेंगे और मिलकर सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाएंगे।

 

Meena Samaj Seva Sansthan, Sawai Madhopur organized the Journalist Award Ceremony

 

दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा ने सवाई माधोपुर में मीणा समाज सेवा संस्थान के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की और पत्रकारों की ओर से इस प्रकार के आयोजन कर समस्त पत्रकारों को एक जाजम पर लाकर विचार विमर्श करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया। संस्थान की ओर से कोरोना काल में किए जाने वाले कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो चीफ राकेश वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए और मीणा समाज सेवा संस्थान के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 

 

कार्यक्रम में अध्यक्ष घनश्याम जी मीणा, बंशीलाल मीणा जिला अध्यक्ष आदिवासी मीणा सेवा संघ, लक्ष्मी नारायण मीणा महामंत्री मीणा समाज सेवा संस्थान,  श्योपाल मीणा कोषाध्यक्ष मीणा समाज सेवा संस्थान, लखन लाल मीणा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, हंसराज जी मीणा पूर्व कमिश्नर, डॉक्टर बाबू लाल मीणा खाट कला, मोहन लाल मीणा मांगरोल, सीताराम खिलचीपुर पूर्व सरपंच, दीनदयाल मीणा प्रवक्ता मीणा समाज, सियाराम मीणा अध्यापक, जय राम मीणा पूर्व उपाध्यक्ष मीणा समाज सेवा संस्थान, शंकर लाल मीणा पूर्व सहायक कोषाध्यक्ष, शिव लाल जी मीणा मैनपूरा, राकेश कुमार, विनोद दुब्बी बनास, जगराम मीणा ओलवाड़ा, बत्ती लाल मीणा हिंगोनी, भवानी सिंह मीणा भूरी पहाड़ी, राजेंद्र मीणा गालद कलां, चंदालाल मीणा भारतीय जीवन बीमा निगम, मोजीराम  मीणा, धर्म चंद मीना उपस्थित रहे। पत्रकारों में आई.एफ.डब्ल्यू.जे. सवाई माधोपुर के अध्यक्ष राजेश शर्मा, हरक चंद जैन, प्रमोद शर्मा, राकेश वर्मा, जितेंद्र जैन, शहजाद बैग, साहिल खान, दीपक, गजानंद शर्मा, लोकेश टटवाल, नरेंद्र, बजरंग  नरूका, अभिनव अग्रवाल आदि कई पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version