अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान में सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय तथा उपखण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के सहयोग और सहभागिता के लिये जिला कलेक्टर की ओर से निर्देशित किया गया।
बैठक में उप निदेशक आयुर्वेद गिर्राज तिवाडी ने बताया कि जिले में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा। 21 जून को जिले में जिला स्तर तथा ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के लिये सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक को निर्देशित किया गया।
सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय के छात्रों की योग शिविर में सहभागिता सुनिश्चित करनेए योग प्रदर्शनी में सहयोग करनेए विद्यालयों में योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबन्ध व व्याख्यान प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कहा कि सभी उपखण्ड मुख्यालयों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयुर्वेद विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये नोडल अधिकारी लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास के लिये नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई, पेयजल, स्टेज माईक व्यवस्था, ग्राउण्ड में बिछावट बैठने की व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेंगी। बैठक में यह भी बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से एम्बुलेन्स एवं प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार पुलिस विभाग की ओर से यातायात तथा कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम स्थल पर लाने व ले जाने के लिये जिला परिवहन अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान जलदाय विभाग की ओर से पेयजल की व्यवस्था की जायेगी। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यरत कार्यकर्ता/सहायिका/सहयोगिनियों एवं अधिकाधिक महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। इस योगाभ्यास में सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी/विद्यार्थी/एन.सी.सी./स्काउट गाईड/राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आमजन की सहभागिता होगी।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्देशानुसार 5 हजार रूपये का व्यय किया जायेगा। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक धर्मपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मिथलेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामखिलाडी बैरवा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।