Saturday , 6 July 2024
Breaking News

शिवाड़ महाशिवरात्रि महोत्सव के संबंध में बैठक हुई आयोजित

घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवाड़ में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव (मेला) की प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र की अध्यक्षता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव तथा एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर गुर्जर की उपस्थिति में आज शिवाड़ के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा की मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सभी पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय सामंजस्य एवं सहभागिता रखते हुए मेले के सभी इंतजाम करें। बैठक में उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को महोत्सव के दौरान 24 घण्टे बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिये रिजर्व ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था करने, ढ़ीले तारो को कसवाने के भी निर्देश दिए। इस पर विद्युत विभाग की ओर से बताया गया कि रोशनी की समुचित व्यवस्था के लिए पर्याप्त कार्मिक एवं संसाधन लगाए गये है।

Meeting held relation Shivad Mahashivratri Festival shivar
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था के लिये मेले के दौरान दो टेंकर पीएचईडी द्वारा एवं एक टेंकर पंचायत की ओर से तथा एक टेंकर ट्रस्ट की ओर से लगवाने के निर्देश दिए। अति. जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान श्रृद्धालुओं को आस पास के जिलों व गांवो से पहुंचने में आसानी हो सके इसके लिये अतिरिक्त बसे लगाने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस पर रोडवेज के अधिकारियों ने पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने अवगत कराया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीम तैयार है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस की संख्या को बढ़ाया जायेगा ताकि महिलाओं को मेले के दौरान अधिक सुरक्षा मिल सके एवं सुगम यातायात संचालित हो सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बैठक में मेले के दौरान 8-8 घण्टे की ड्यूटी डॉक्टरों की राउण्ड द क्लाॅक लगवाने एवं एक एम्बूलेन्स मय पर्याप्त दवाईयों के मेडिकल टीम सहित 24 घण्टे लगवाने के चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत को निर्देशित किया है कि मेले के दौरान मोबाईल शौचालय की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान लगातार पॉलिथीन जब्ती व अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। इसी प्रकार एक अग्निशमन वाहन मय स्टाफ के 24 घण्टे उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने अवगत कराया कि मेले के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में कचरा पात्र रखवाये जायेंगे।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर ने अवैध शराब की बिक्री नहीं हो इसके लिये संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार मन्दिर ट्रस्ट की ओर से लगाये जाने वाले कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी किये जाने तथा सीसीटीवी कैमरे आदि की समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पर्याप्त संख्या में साइनेज लगवाने के निर्देश भी दिए। तैयारी समीक्षा बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रचार मंत्री शंभू मिश्रा ने मेले के दौरान ट्रस्ट की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में सरपंच शिवाड़ प्रेमदेवी, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ट्रस्ट पदाधिकारी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version