जिले में 22 जुलाई से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा रूबेला का टीका लगाया जाएगा। इसलिए इस अभियान में विभिन्न सहयोगी विभागों से समन्वय स्थापित करने व सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य भवन में मीजल्स रूबेला अभियान की जिला एईएफआई व कोर कमिटी की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डाॅ. मीना ने बताया कि खसरा एवं रूबेला रोग के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रूबेला (एम.आर) का टीका सरकारी/निजी स्कूलों एवं जिले की समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों जैसे जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एव उपकेन्द्रों के साथ चयनित आउटरीच व मोबाईल सत्रों पर निषुल्क लगाया जाएगा। चाहे उन्हे पूर्व में खसरा वैक्सीन या रूबेला वैक्सीन की एक या दो खुराक दी जा चुकी है या पूर्व में यह रोग हो चुका है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेश चंद जैन, डब्ल्यूएचओ एसएमओ राजेश जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, डीपीएम अर्बन प्रतीक शर्मा, पीएचएम विनोद शर्मा, अरविंद गौतम, एपिडेमियोलाॅजिस्ट सुरेश मीना मौजूद रहे। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।