Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) का शुभारम्भ कार्यक्रम का मंगलवार को गुजरात के वस्त्राल से सजीव प्रसारण सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित रेलवे लोको शेड में किया गया। भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को वृद्धावस्था सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 फरवरी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना प्रारम्भ की गई है। योजना की क्रियान्विति भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सी.एस.सी. ई-गर्वनेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से की जायेगी।

Mega PMSYM pension scheme launched Sawai Madhopur Raqjasthan
रेलवे लोको शेड में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसीपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 15 हजार रूपए से कम आय वाले 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य के श्रमिकों के द्वारा आयु के अनुसार 55 रूपए से 200 रूपए तक का प्रति माह अंशदान दिये जाने पर उतना ही अंशदान भारत सरकार के द्वारा दिया जायेगा तथा श्रमिक की 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर उसे तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि असंगठित कामगार यथा घरेलू कामगार, थड़ी-ठेला चालक, हमाल, ईट-भट्टा श्रमिक, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक, भूमिहीन श्रमिक, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हैण्डलूम श्रमिक, चर्मकार आदि के रूप में कार्यरत श्रमिक योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए कोई भी श्रमिक जो असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आता है तथा पात्रता रखता है पंजीयन हेतु अपने आधार कार्ड, बचत खाता, जनधन खाता की पासबुक एवं रजिस्ट्रेशन मोबाईल नम्बर के साथ नागरिक सेवा केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम, (ई.एस.आई.सी.) एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) के तहत कवर्ड श्रमिक योजना के लिए पात्र नही है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर एवं श्रम विभाग सवाई माधोपुर के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के अन्तर्गत सवाई माधोपुर जिले के श्रमिकों को 25 कार्ड वितरित किए गए। नोडल अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 357 कार्ड वितरित किए जा चुके है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नागेन्द्र, वित्तीय सलाहकार तहसीलदार सवाई माधोपुर मनीराम खींचड़ एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रदीप कुमार शर्मा, सहायक श्रम आयुक्त सी.एल. वर्मा, सुरेश जैन, सीएससी यूनियन अध्यक्ष सियाराम मीना सहित श्रमिकगण एवं सीएससी से जुड़े सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version