Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

बूकना गांव के पुजारी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सौंपे ज्ञापन

जिले के निकटवर्ती करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव में गरीब पुजारी को दबंगो द्वारा जिंदा जला दिये जाने के मामले में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अलग अलग जगहों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है।
अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्यण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा के निर्देशन पर शनिवार को महासभा के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से घटना की जाँच उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जाॅच एवं घटना के बाकी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ पीड़ित परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी देने एवं बच्चीयो को बालिक होने तक राज्य सरकार उनकी परवरिश का खर्चा वहन करने की मांग की है। जिसमें महासभा के राष्ट्रीय उप स्वास्थ्य मंत्री नाथूलाल शर्मा, राष्ट्रीय आध्यात्मिक मंत्री आचार्य पण्डित ताराचंद शास्त्री, प्रदेश मंत्री अरविन्द गौत्तम, विनोद शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, शिवराज शर्मा, संभाग अध्यक्ष प्रहलाद गौत्तम, जिला अध्यक्ष रामअवतार गौत्तम, जिला महामंत्री हनुमान शर्मा, जिला संगठन मंत्री धर्मेन्द्र गौत्तम, लेखराज शर्मा, अनूपम गौत्तम, अजय गौत्तम, चेतन गौत्तम सहित अन्य समाज बन्धु उपस्थित थे।

Memorandum submitted seeking justice for the family of the priest karauli Rajasthan

गंगापुर सिटी में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर के रीडर को ग्राम बूकना तहसील सपोटरा में राधागोपाल मंदिर के पुजारी को जलाकर हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने एवं एक परिवार जन को सरकारी नौकरी की मांग हेतु ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर भाजपाइयों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील दीक्षित, पूर्व जिला महामंत्री नवीन शर्मा,शहर मंडल अध्यक्ष वीरू पुजारी,शहर मंडल महामंत्री मिथिलेश व्यास,अशोक कमालपुरा, डॉ. निर्मल अमर गढ़िया, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, भाजयुमो जिला महामंत्री ओमी कटारिया, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विष्णुकांत दीक्षित, कौशल बोहरा, पूर्व पार्षद बबलू चौधरी, विष्णु गुरुजी, गोविंद पाराशर, गोपाल दीक्षित, अनिल दुबे, विजय बोहरा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लालसोट में गोड सनाढ्य ब्राह्मण सभा लालसोट (दौसा) की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजस्थान में ब्राह्मणों को टारगेट कर उनकी हत्या करने के मामलों पर रोष प्रकट किया। ज्ञापन में विप्र सेना की ओर से राजस्थान सरकार से नामजद सभी हत्यारों की तुरंत गिरफ्तार करने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने, परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की। इस अवसर पर पुरषोत्तम जोशी, सोनू बिनोरी, राधा मोहन मिश्रा, सुरेश सेडूलाई, अभिनव जैमिनी, अश्वनी पाखंला, अभिषेक जोशी, सोनू टोड़ी बाबूलाल, संजय कोराका बलराम जोशी, लोकेश जोशी, विनीत उपाध्याय, विशाल त्रिपाठी, अश्वनी पाखंला, रवि खांडल अभिनव त्रिपाठी, अजय हट्टिका आदि शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version