Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल के नेतृत्व में खण्डार विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई उड़द, बाजरा व अन्य फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि प्राकृतिक आपदा के प्रकोप के कारण खण्डार क्षेत्र के अधिकतर गांवों में उड़द, बाजरे व अन्य फसले बिल्कुल खराब हो गई है। विगत लगभग 6 माह से संपूर्ण विश्व में कोरोना नामक गंभीर बिमारी से एक और गंभीर वित्तिय सकंट से आमजन व क्षेत्र का किसान प्रभावित है। किसान वर्ग अभी तक कोरोना नामक महामारी के सदमे से अभी तक पूर्णतयः उभरा नहीं है दूसरी और इसी के साथ ही इस सत्र में प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। इस वर्ष पांचोलास, खिजुरी, रवांजना चौड़, रवांजना डुगंर, मुई, कुस्तला, डेकवा, घुड़ासी, आदलवाड़ा आदि कई गांवों में किसानों की उड़द, बाजरे व अन्य फसल में किड़े लग गये है व उड़द की फसल पुर्णतयः नष्ट हो गई है। जिससे क्षेत्र के किसानों की बची हुई उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है।

Memorandum submitted to the Collector seeking compensation for crop damage

गोठवाल ने ज्ञापन में बताया है कि अभी तक किसानों को विगत दो वर्षों का ओलावृष्टि से फसल खराबे का मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से वोट लेने के लिये लुभावने वादे किये गये थे। प्रदेश की काग्रेंस सरकार ने किसानों से वादा किया था कि वे 10 दिन के अन्दर किसानों का संपुर्ण कर्जा माफा करेंगे व किसानों के हित में कार्य करेंगे। किसानों के साथ प्रदेश की सरकार ने धोखा किया है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ तो नहीं किया गया साथ ही किसानों का खुन चुसने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र के किसान सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक व वाणिज्यक बैंकों में अपने कर्जा माफी को लेकर दर दर की ठोकरे खा रहे है। 1993 के बाद विगत 2 साल से राजस्थान में टिड्डियों का हमला लगातार हो रहा है। प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों के हित में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
भाजपा प्रदेश मंत्री गोठवाल ने बताया कि इसके साथ ही जिला कलेक्टर (भू.अ.) सवाई माधोपुर द्वारा पूर्व में किसानों की समस्याओं को देखते हुये तहसील मलारना डुगंर, बौंली व सवाई माधोपुर में तहसील ऑनलाइन होने तक संबधित पटवारियों को ऑफलाइन नामान्तरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया था। वर्तमान में ऑफलाईन नामान्तरण के आदेश स्थगित होने के कारण किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतः उक्त आदेश को पुनः लागु किया जाये। जिससे किसानों को राहत मिल सके।
इस दौरान गोठवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अन्दर उड़द, बाजरे व अन्य फसल खराबे की गिरदावरी के आदेश नहीं किये गये तो पूरे जिले भर में जिले के किसानों द्वारा एक बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वंय प्रशासन की होगी।
जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान प्रदेश मंत्री भाजपा जितेन्द्र गोठवाल ने सभी किसानों को साथ लेकर फसल मुआवजे की मांग व गिरदावरी हेतु विरोध प्रदर्शन किया। लगभग 3 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन लिया व आज शाम से फसल खराबे की गिरदावरी के आदेश देने का आश्वासन दिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version