Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

मेरा जिला मेरा अभिमान निबंध सबमिट करने के लिए ऑनलाइन लिंक शुरू

मेरा जिला मेरा अभिमान के प्रतिभागी युवा आज से ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे अपना निबंध

 

सोशल ऐक्टिविस्ट अर्चना मीना ने ऑनलाइन लिंक को किया ऐक्टिवेट

मेरा जिला – मेरा अभिमान शीर्षक से सवाई माधोपुर जिले के निवासी युवाओं के लिए सोशल ऐक्टिविस्ट अर्चना मीना द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले युवा प्रतिभागी शनिवार, 21 मई से अपने हस्तलिखित निबंध सबमिट कर पाएंगे।

 

 

स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह-समन्वयक व स्वदेशी जागरण मंच जयपुर की महिला प्रांत कार्यप्रमुख अर्चना मीना द्वारा अपने सवाई माधोपुर जिले को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में गत कई वर्षों से विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। उसी कड़ी में नवाचार करते हुए वे क्षेत्र के युवाओं के लिए मेरा जिला मेरा अभिमान – ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर रही हैं। अर्चना मीना ने आज प्रतिभागियों के लिए निबंध सबमिट करने हेतु ऑनलाइन लिंक [www.bit.ly/SubmitYourEssay] एवं [www.archanameena.com/events] को ऐक्टिवेट करते हुए क्षेत्र के सभी युवाओं का ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के मंच पर स्वागत करते हुए अपील की कि वे अपने सवाई माधोपुर जिले के वर्तमान, भविष्य और चहुँमुखी विकास के संबंध में क्या सोचते है और कैसे स्वप्न देखते हैं। इस विचार के साथ इस प्रतियोगिता में स्वयं भी शामिल हों और अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित करें।

 

Mera Zila Mera Abhimaan Online essay Competition Submission Link Activated

 

 

इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप, जूनियर ग्रुप (17 से 20 आयु वर्ग) एवं सीनियर ग्रुप (21 से 25 आयु वर्ग) पर रहेंगे। निबंध हिंदी भाषा में कम से कम 500 व अधिकतम 700 शब्दों एवं स्वयं की हैंडराइटिंग में लिखा हुआ ही मान्य होगा। निबंध सबमिट करने के लिए आपके पास जीमेल की एक मेल आईडी होना आवश्यक है। एक ईमेल आईडी से एक निबंध ही सबमिट होगा। निबंध सबमिट करते समय अपने निबंध की पीडीएफ फाइल, परिचय पत्र (आधार कार्ड/शिक्षण संस्था के कार्ड) की इमेज/पीडीएफ फाइल एवं एक पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ की इमेज फाइल अवश्य अटैच करें।

 

 

उपरोक्त समस्त फाइल्स का साइज 10MB से कम का होना चाहिए। निबंध सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है। जिस लिंक पर निबंध व अन्य डॉक्युमेंट्स अपलोड करने हैं, वह लिंक 21 मई से अंतिम तिथि 31 मई 2022 को रात 10 बजे तक ही कार्य करेगा, तत्पश्चात उसे डिसेबल कर दिया जाएगा। ऑनलाइन लिंक पर सबमिट किए गए निबंध ही स्वीकार्य होंगे। अन्य किसी माध्यम जैसे डाक, सोशल मीडिया, ईमेल, वाट्सऐप आदि से भेजी गई प्रविष्टियां मान्य नहीं होंगी। उत्साहवर्धन हेतु दोनों ग्रुप्स के टॉप प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का क्रमश: 11 हजार, 51 सौ व 31 सौ रुपये तथा अन्य प्रतिभागियों का सांत्वना पुरुस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित अपडेट्स समय – समय पर अर्चना मीना द्वारा उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं अर्चना मीना डॉट कॉम वेबसाइट पर शेयर किये जाएंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version