रबी फसल 2023-24 ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने खिलचीपुर पटवार मंडल में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण कर किया है। जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रतिकूल मौसम सूखा, तूफान, बेमौसम बारिश, बाढ़, ओलावृष्टि, कीट प्रकोप, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसानों के फसल खराबे से हुए नुकसान की समय पर भरपाई करवाना है।
कृषकों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से फसल खराब होने पर फसल की जानकारी एवं किसानों को बीमा के प्रति जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण 2 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो किसान इन शिविरों में पॉलिसी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, वे अपनी फसल बीमा पॉलिसी संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त कर सकेंगे।
29 फरवरी तक चलेगा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम:-
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसल 2023-24 में जिले में बैंकों द्वारा ऋणी किसानों का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक किया गया तथा 15 जनवरी 2024 तक पॉलिसी का निर्माण किया गया। बैंकों द्वारा निर्मित पॉलिसियां बीमा कंपनी एआईसी के सहयोग से 29 फरवरी तक सभी पटवार मंडलों के ग्राम पंचायत भवन में कैम्प आयोजित कर किसानों को उनकी बीमा पॉलिसी सौंपी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतवार आयोजित होने वाले शिविरों के संबंध में विस्तार से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों को खरीफ फसल के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिये 5 प्रतिशत प्रीमियम अदा करना पड़ता है।
फसल बीमा सभी श्रेणी के कृषकों के लिए खरीफ 2022 से स्वैच्छिक है, लेकिन ऋणी कृषकों को योजना से पृथक होने के लिए योजना से जुड़ने के अन्तिम तिथि से सात दिन पूर्व लिखित में आवेदन किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में कृषि विभागीय अधिकारी, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों सहित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।