Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

राजस्थानी लोक कला, पद दंगल से दिया पर्यटन व मतदान करने का संदेश

राजस्थान दिवस 30 मार्च तथा लोकसभा चुनाव, 2024 के अन्तर्गत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर “चुनाव का पर्व देश का गर्व” थीम पर आज शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रैली एवं सर्किलों पर रंगोली बनाई गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर पधारने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का राजस्थानी परम्परा के अनुसार तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत करने के साथ-साथ करवर बूंदी, छबडा-बारा से ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा लोक गीतो पर मनोहारी, कच्ची घोड़ी, कालबेलिया, चकरी नृत्यों से न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि राजस्थान की प्राचीन लोक कला के भी दर्शन कराएं।

 

 

स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर सर्किल होते हुए रेलवे स्टेशन तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लोक कलाकारों ने आम मतदाताओं को नृत्य एवं गायन के माध्यम से 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु आम मतदाताओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बो, शहरों में प्रेरित किया जा रहा है।

 

 

उन्होंने बताया कि गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में जिन मतदान केन्द्रों, पंचायतों, उपखण्डों में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां पर विशेष रूप से बीएलओ, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न जागरूकता रैलियां, कार्यक्रम एवं व्हाट्सएप गु्रप्स पर मतदान करने के संदेश एवं पीले चावल बाटकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

 

Message of tourism and voting given through Rajasthani folk art, Paddangal

 

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हेमन्त सिंह ने बताया कि प्रातः रेलवे स्टेशन पर इंग्लैण्ड एवं फ्रांस से आये विदेशी पाहुणों का जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य द्वारा तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर, अम्बेडकर सर्किल, शर्मा होटल चौराहा एवं रेलवे स्टेशन पर लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति के दर्शन कराकर पर्यटको का मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि भवानी हेला ख्याल दंगल एण्ड पार्टी घुड़ासी के लोक कलाकारों ने आपा देवर भाभी चालेगा पोलिंग पर देगा वोट, देवर मारूति में बैठ जा जोड़ा सु देगा वोट, वोटर कार्ड बना र बालम, होगी साल 18 की, पल्या वोट दियावा पोलिंग प, पाच्छ ब्याव में चाला, शाशु म्हारी आ ज्यागों बीएलओ, ले ज्योगो वोट लिफाफा में, पोलिंग दूर पड़े र बालम, चाला ऊट गाड़ी में, लम्बी लाईन लगे पोलिंग प, जद मतदान बड़े च र, वोटर कार्ड लिया र बालम, पोलिंग प देगा वोट, अब तो 85 प्लस और दिव्यांग का घर बैठा, वोट पड़ेगा र जैसे शत-प्र्रतिशत बढ़ाने को लेकर और जागरुकता के गीत नौबत और घेरे के साथ गाए।

 

कार्यवाहक सहायक निदेशक पर्यटन सवाई माधोपुर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान होटल आरटीडीसी विनायक में भी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति के दर्शन कराकर उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटकों का मनोरंजन कर पर्यटन में बढ़ावा दिया। इस दौरान उप निदेशक महिला एवं बाल विकास प्रियंका शर्मा, सहायक प्रभारी स्वीप एवं एसीबीईओ नीरज कुमार भास्कर, पर्यटन स्वागत केन्द्र सवाई माधोपुर के जफर खान, होटल आरटीडीसी विनायक मैनेजर बाबूलाल मीना, स्थानीय लोक कलाकार, देशी-विदेशी पर्यटक उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version