Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

नियंत्रण कक्ष पर सूचना देकर नाम लिखवाएं, 30 सवारी होने पर रवाना होगी

कोरोना संक्रमण के लागू किए गए लाॅकडाउन में देश में परिवहन साधनों का संचालन बंद हो गया है। ऐसे में लोग लाॅकडाउन के दौरान दिवंगत हुए अपने परिजनों की अस्थियों को अब तक गंगा में प्रवाहित नहीं कर सके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार ने एक नई पहल की है। जिसके तहत सरकार की ओर से हरिद्वार, गढ़ मुक्तेश्वर एवं सोरोजी के लिए (मोक्ष कलश स्पेशल) बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार इसके लिए हरिद्वार के लिए रोडवेज की www.rsrtc.rajasthan.gov.in या www.rsrtconline.rajasthan.gov.in ऑनलाइन वेबसाईट व एप के माध्यम से ऑनलाइन टिकिट बुकिंग की जा सकेगी। बस स्टैण्ड से टिकिट जारी नहीं किए जाएंगे।

Moksha Kalash special bus Sawai Madhopur
इसी प्रकार गढ मुक्तेश्वर एवं सौरोंजी जाकर अस्थि विसर्जन के इच्छुक लोग जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर क्रमशः 07462-220201 एवं उपखंड स्तर पर भी चौथ का बरवाड़ा में नियंत्रण कक्ष एसडीएम कार्यालय का फोन नंबर 07462-257001, खंडार में नियंत्रण कक्ष का नंबर 07468-241124, मलारना डूंगर में 07466-272098, बौंली में 07466-247245, सवाई माधोपुर में 07462-221555, गंगापुर 07463-234030, बामनवास में 9414424400 पर सूचित कर अपना नाम लिखवा सकते है। तीस टिकिट बुक होने पर बस को रवाना किया जाएगा। इस संबंध में स्थानीय रोडवेज आगार ने योजना के तहत तैयारी शुरू कर दी है।
सरकार की ओर से स्पेशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मोक्ष कलश स्पेशल हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर एवं सौरोजी के लिये जाने वाली इन स्पेशल बसों में एक अस्थि कलश के साथ दो व्यक्तियों को बस में यात्रा करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। बस में आने जाने की बुकिंग एक साथ की जाएगी। जिस बस से जाएंगे, उसी बस से लौटना अनिवार्य होगा। वहीं एक बस में एक बार में अधिकतम 30 यात्री ही सफर कर सकेंगे।
मोक्ष कलश स्पेशल बसों में पंजीयन हरिद्वार के लिए ऑनलाइन तथा गढ़ मुक्तेश्वर एवं सोरोजी के लिए नियंत्रण कक्ष पर करना होगा। सूचनाओं में दिवंगत का नाम, दिवंगत की मृत्यु की दिनांक व दिवंगत की अस्थियों के साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों के नाम, मोबाईल नम्बर, जन आधार कार्ड आदि के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद प्रशासन एवं रोडवेज की ओर से यात्रियों को बस संचालन की तिथि, स्थान व समय की जानकारी फोन करके या मैसेज के माध्यम से दी जायेगी।
सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जिला कलेक्टर ने बताया कि रोडवेज डिपो प्रबंधक को आवश्यक निर्देश एवं बसों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश प्रदान कर दिए गए है। अस्थि विसर्जन के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य/अनुष्ठान में भाग नहीं लेंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version