Saturday , 6 July 2024
Breaking News

ड्रोन से होगी लाॅकडाउन की पालना एवं सोशल डिस्टेसिंग की माॅनिटरिंग

कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जिले में सोशल डिस्टेसिंग एवं लाॅकडाउन की पालना की माॅनिटरिंग पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से भी की जाएगी। जिन्हें होम क्वारंटाईन किया गया है, वे अपने परिवार तथा सभी के भले के लिए क्वारंटाइन पीरियड की प्रोटोकॉल के साथ पालना करें। जो होम क्वारंटाइन किए गए है उनकी एप के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। यह बात जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने नियमित मीडिया ब्रीफिंग करते हुए पत्रकारों से कही।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में 18 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाईन किए गए तथा जो लोग हाॅट स्पाॅट से आए है, उनकी निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। उपखंड एवं पंचायत स्तर पर माॅनिटरिंग एवं कोर कमेटियां गठित की गई जो लगातार कार्य कर रही है। कलेक्टर ने बताया कि पडोस के जिलों में कोरोना पाजिटिव मिले है, ऐसे में सभी लोग पूरी सतर्कता बरतते हुए प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करे।
कलेक्टर ने बताया कि किराना, दवा, दूुध आदि की होम डिलीवरी को लगातार बढ़ाया जा रहा है। आवश्यकता की हर वस्तु लोगों को घर तक पहुंचे। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अब तक 12803 सूखा राशन पैकेट एवं 74058 को भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है।

Monitoring lockdown social distancing done drone
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 404 लोगों को संस्थागत क्वारंटाईन किया हुआ है। उनकी पूरी निगरानी रखी जा रही है। जिले में संक्रमित के लक्षण वालों की काॅन्टेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री की स्टडी कर जानकारी जुटाई जा रही है। कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया कि किसी को भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाकर जांच करवानी चाहिए।
कलेक्टर ने बताया कि किसान अपनी फसल अनाज, फल, सब्जी को सीधे उपभोक्ता को बेच सकते है, लेकिन एडवाईजरी का पालन किया जाए। इसी प्रकार किसानों से सीधे फसल खरीद के लिए जिले में 9 सवाई माधोपुर में एवं 8 गंगापुर में लाइसेंस जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि किसान से उपज या अन्य वस्तु खरीदकर तत्काल उपयोग में लेने के बजाय 24 घंटे बाद उपयोग में ली जाए, जिससे वायरस की संभावना न रहे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मास्क को लगाने के बाद उसका निस्तारण भी उचित तरीके से होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ लोग मास्क को लगाने के बाद उसे कचरा पात्र में डाल देते है। यह कतई सही नहीं है, ऐसा करना हानिकारक हो सकता है। मास्क को उपयोग के बाद जलाया या गाढा जाए।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं गंगापुर पर नियमित सफाई पर विषेष जोर दिया जा रहा है। कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, सोडियम होइपो क्लोराइड का स्प्रे करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version