Saturday , 6 July 2024
Breaking News

राज्य के 50 हजार से अधिक कृषकों को मिलेगी सोलर पम्प पर सब्सिडी

पीएम कुसुम सौर पम्प संयंत्र स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह आयोजित

पीएम कुसुम सौर पम्प संयंत्र स्वीकृृति-पत्र वितरण समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित हुआ। जिसका जिला स्तरीय समारोह विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा जयपुर में 50 हजार से अधिक कृषकों को सोलर पम्प संयंत्र स्वीकृति पत्र वितरण करने का शुभारम्भ कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

 

यह कार्यक्रम विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलो के पंचायत समिति केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुआ। कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने कहा कि सोलर पम्प के लिए लगभग 50 हजार किसानों को स्वीकृतियां जारी की गई है, जिस पर 1830 करोड़ रूपये का व्यय होगा, जिसमें से 908 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में कृषकों को प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। उक्त सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से लगभग 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की उपलब्धता पर निर्भर नही रहना पड़े, इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेतों में सोलर पम्प लगाने पर 60 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु राज्य मद से 45 हजार रूपये का प्रति कृषक अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है।

 

More than 50 thousand farmers of the state will get subsidy on solar pumps

 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस पहल का ही परिणाम है कि प्रदेश के किसान कृषि विद्युत कनेक्शन, डीजल चलित संयंत्रों एवं अन्य वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहने के बजाय सौर पम्प लगाने के लिए प्रेरित हो रहे है। सौर पम्पों का खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग होने से किसानों की बिजली पर निर्भरता कम हुई है, साथ ही हरित ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा मिल रहा है। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना एवं उप निदेशक उद्यान पांचूलाल मीना ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब 25 लाभार्थी कृषकों को सोलर पम्प संयंत्र स्वीकृति पत्र वितरित किए।

 

इसी प्रकार जिले की सभी पंचायत समिति स्तरीय कार्यक्रमों में करीब 407 लाभार्थी कृषकों को सोलर पम्प संयंत्र स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि पीडी आत्मा अमर सिंह, उप निदेशक फूल उत्कृष्टता केन्द्र लखपत लाल मीना, सहायक निदेशक उद्यान बृजेश कुमार मीना, सहायक निदेशक कृषि विस्तार खेमराज मीना, सहायक निदेशक मुख्यालय गोपाल लाल शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version