मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर गिरफ्तार
मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर को किया गिरफ्तार, महाराष्ट्र से किया पपला गुर्जर को गिरफ्तार, जयपुर रेंज की स्पेशल टीम ने पपला को किया गिरफ्तार, शाम 5 बजे डीजीपी एमएल लाठर करेंगे प्रेस वार्ता, पपला की गिरफ्तारी को लेकर देंगे जानकारी, बहरोड़ थाने का हवालात तोड़कर फरार हुआ था पपला, राजस्थान में पपला गुर्जर पर 1 लाख तो हरियाणा में 3 लाख रुपए का इनाम था घोषित, पपला गुर्जर मामले की जांच कर रहे थे राजेंद्र सिसोदिया, नीमराणा एडिशनल एसपी ही राजेंद्र सिसोदिया, कुछ दिन पहले ही एसओजी से सिसोदिया के पास गई थी जांच, तभी से जयपुर रेंज की टीम थी एक्टिव, इससे पूर्व पपला गुर्जर के 30 साथी हो चुके है गिरफ्तार, सभी बदमाश जेल में काट रहे है सजा