Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश | चोरी की 23 मोटर साईकिले बरामद

 

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया की गंगापुर शहर मे मोटर साईकिल चोरी की बढ़ती धटनाओं को मद्देनजर रखते हुए चोरी की वारदातों के खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी हिमांशु शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गंगापुर सिटी कालूराम मीना के निर्देशन मे थानाधिकारी दिग्विजय सिंह पु0नि0 के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा मुखबिरो की सूचना एवं पुख्ता जानकारी के आधार पर चोर गिरोह केे 06 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 23 मोटर साईकिले बरामद की गई।

तरीका बारदात:- मोटर साईकिल चोरी करने वाले गिरोह के गिरफ्तारशुदा मुलजिमानों से चोरी की बारदात के बारे मे गहनता से पूछताछ की गई तो बताया की एक गिरोह के रूप मे चेारी की वारदातों को अंजाम देते है। चोरी करने से पहले वाहन की रैकी करते थे तथा वाहन मालिक की नजर हटने के बाद मास्टर चाबी से वाहन का लोक तोड़कर मोटर साईकिल चुराकर वाहन को 5 हजार रूपये से 8 हजार रूपये तक बेच देते थे। गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णगोपाल उर्फ किशनू है। कृष्णगोपाल उर्फ किशनू का एक साथी अमर सिंह कोली जो मोटर साईकिल का मैकेनिक भी है जो चोरी की मोटर साईकिलों के इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर अन्य पार्टस बदलकर बेचता था।

 

Motor cycle thief gang busted 23 stolen motorcycles recovered

बरामद मोटर साईकिल:- वाहन चोर गिरोह से कुल 23 मोटर साईकिले बरामद की गई है जो की सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी, बामनवास व वजीरपुर तथा जयपुर मे प्रताप नगर से तीन, सांगानेर, मानसरोवर व जवाहर सर्किल से 1-1 व करौली के कैलादेवी व अन्य जगहों से चुराई गई है। जिनमे से करीब 6 मोटर साईकिलों के इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर बदलकर पार्टस बेच दिये गये है। जिनके बारे मे छानबीन की जा रही है। गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार है जो करौली के रहने वाले है। उनकी गिरफतारी के बाद उनसे भी काफी मोटर साईकिले बरामद होने की संभावना है।

अन्य खुलासाः- आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो कालू पुत्र रमेश निवासी मीनापाडा थाना सदर गंगापुर सिटी ने लोकडाउन के दौरान करीब 2 माह पूर्व राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी मे पदस्थापित मेडीकल ज्यूरिष्ट के घर मे दिन दहाड़े करीब डेढ लाख रूपये के जेबर व नगदी की चोरी करना कबूल किया जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये जेवर सोने का पैण्डिल, सोने की 2 बाली, चांदी की पायजेब, चांदी की चुटकी व अन्य सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तारशुदा मुलजिमान:-

1. कृष्णमुरारी उर्फ किशनू पुत्र बनवारी निवासी सपोटरा जिला करौली
2. लवकुमार पुत्र अमर चन्द निवासी गांवडियापुरा थाना कुडगांव जिला करौली
3. अमर सिंह पुत्र रमेश निवासी सपोटरा जिला करौली
4. कालू पुत्र रमेश निवासी मीनापाडा थाना सदर गंगापुर सिटी
5. बलवीर पुत्र हरभान निवासी नंगला हवेली थाना रूपवास जिला भरतपुर
6. प्रदीप पुत्र सांवलिया निवासी मांगरोल थाना सपोटरा जिला करौली

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version