Saturday , 6 July 2024
Breaking News

सांसद ने विभिन्न मांगो को लेकर की रेल मंत्री से मुलाकात

टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से उनके कार्यालय में मिलकर कोटा-निजामुद्दिन स्पेशल ट्रेन को पुनः संचालित करने सहित क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगो का पत्र सौंपा।
सांसद ने मंत्री को बताया कि पिछले 4 वर्ष से यह ट्रेन उनकेे लोकसभा क्षेत्र के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती थी। इस ट्रेन में रोजाना जयपुर, दिल्ली के लिए करीब 3 हजार यात्री, यात्रा किया करते थे। इस रेल का संचालन 31 दिसम्बर 2018 से बंद कर दिया गया है। इस ट्रेन के संचालन के बंद होने से यात्रियों को आने-जाने में असुविधा हो रही है साथ ही अन्य रेलों में भी यात्रियों का भार बढ रहा है।

MP meets railway minister piyush goyal for various demands
इसी प्रकार सांसद ने केन्द्रीय रेल मंत्री गोयल से मिलकर संसदीय क्षेत्र के ईसरदा स्टेशन पर दयोदया एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12181/12182, मलारना स्टेशन पर पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन नं. 13237/13238 – 13239/13240 और मखोली रेलवे स्टेशन पर जयपुर बयाना फास्ट पैसेन्जर ट्रेन नं. 59805/59806 आदि ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
सांसद ने रेल मंत्री से टोंक रेलवे लाईन का कार्य जल्द शुरू करवाने व वनस्थली रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट ट्रेनो के ठहराव की मांग की। उन्होने बताया कि टोंक रेल लाइन का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए और निवाई वनस्थली रेलवे स्टेशन पर जयपुर-मुम्बई, जयपुर-बांद्रा, जयपुर इंदोर, जयपुर चैन्नई, जयपुर-कोयम्बटूर, जयपुर-अर्णाकूलम, जयपुर-बैंग्लोर, आदि सुपर फास्ट ट्रेनो का ठहराव करवाया जाए। सांसद ने बताया कि टोंक जिला मुख्यालय सहित आस-पास के लाखों यात्री वनस्थली-निवाई स्टेशन पर जाकर रेल से यात्रा करते हैं। निवाई में वनस्थली विद्यापीठ देश का प्रसिद्ध बालिका विश्वविद्यालय हैं जहाॅ देश भर से करीब 15,000 से अधिक बालिकाए आकर शिक्षा ग्रहण करती है। निवाई तथा टोंक राज्य स्तरीय तिलहन व कपड़ा मण्डी हैं इस कारण व्यापारियों का सूरत, मुम्बई, बैंगलोर आदि क्षेत्रो में आना जाना रहता है। इस रेलवे स्टेशन से अनेक द्रुतगामी ट्रेने गुजरती है जिनका ठहराव निवाई स्टेशन पर न रहने के कारण क्षेत्र के व्यापारियो, यात्रीयों, छात्राओं को जयपुर जाकर यात्रा करनी पड़ती है। इस स्थिति में इन ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगो को काफी नुकसान भुगतना पड़ रहा है।
सांसद जौनापुरिया ने बताया कि इन सभी मांगो को जल्द पूरा करने का केन्द्रीय रेल मंत्री ने बडी ही सहजता से आश्वासन दिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version