Saturday , 29 June 2024
Breaking News

हत्या के आरोपी को 48 घण्टे में किया गिरफ्तार

दिनेश कुमार मीना सीओ शहर सवाई माधोपुर ने बताया कि हत्या के आरोपी मुकेश पुत्र मोतीलाल निवासी लोरवाडा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को ग्राम लोरवाडा की पहाडियों से गिरफ्तार किया।

घटना का विवरणः प्रभूदयाल पुत्र गंगाराम निवासी लोरवाडा थाना सूरवाल ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26/9/19 को सुबह 9 बजे करीब की बात है मेरा भाई मंगल किशोर तथा बाबुलाल कोली हमारे घर से बन्धा मकान की नीवं खोदने के लिए लाईन लगाने गये थे। बन्धा से वापस हमारे गांव लोरवाडा मे घुसते ही मुकेश पुत्र मोतीलाल ब्राहम्मण निवासी लोरवाडा भैंस लेकर जाता हुआ मिला, जिसने मेरे भाई मंगल किशोर महावर की मोटर साईकिल को रोका और कुछ बताये बिना ही मेरे भाई के साथ लाठी से मारपीट करने लग गया। जिसे बाबूलाल ने बचाया था। मेरा भाई मौके पर ही बेहोश हो गया। मुझे बाबूलाल ने सूचना दी। मैं भी मौके पर पहुंचा तो मेरा भाई पडा हुआ मिला, जिसे इलाज के लिए गोलू गुर्जर की जीप मे अस्पताल लेकर आये, जहां पर डाक्टरो ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई की मृत्यु मुकेश पण्डित द्वारा की गई मारपीट से हुई है, जिस पर मुकदमा नम्बर 250/19 धारा 302, 341 आईपीसीए 3-2(V) एससी/ एसटी एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान दिनेश कुमार मीना सीओ शहर सवाई माधोपुर द्वारा शुरु किया गया।

टीम गठनः पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी द्वारा उक्त घटना के आरोपी मुकेश शर्मा की तलाश हेतु धर्मेन्द्र यादव आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन मे दिनेश कुमार मीना सीओ शहर सवाई माधोपुर के नेतृत्व मे भरतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरवाल एवं नरेन्द्र सिहं हैड कानि., बृजेश कानि., राजेन्द्र कानि, , सीताराम कानि. टीम गठन कर घटना के समय से ही आरोपी की सरगर्मी से लोरवाडा, जटवाडा, दोबडा खुर्द, बन्धा, भगवतगढ के जंगलो में तलाश शुरु की गई।

मुल्जिम की गिरफ्तारी व घटना का खुलासाः उक्त टीम ने आज दिनांक 29/9/2019 को ग्राम लोरवाडा की पहाडियो से बडी मेहनत व लगन से आरोपी मुकेश पुत्र मोतीलाल निवासी लोरवाडा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया। मुल्जिम मुकेश शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि मृतक मंगल किशोर कोली चुनाई का काम करता था। होली से पूर्व मुझे व बाबूलाल ढोली को 400 रुपये में ईंट चढाने का काम दिया था। मंगल द्वारा मजदूरी के कम पैसे दिये गये मेरे बार-बार मांगने पर मुझे पूरे पैसे नहीं दिये। इस पर होली से पूर्व मैने पैसे मांगे तो मंगल ने मेरे साथ मारपीट कर दी उसी का बदला लेने के लिए मैने दिनांक 26/9/19 को मंगल के साथ मारपीट की थी जिससे मंगल की मृत्यु हो गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version